Bihar News: पति को छोड़कर देवर से शादी करना चाहती थी महिला, भरे बाजार में बीच सड़क पर पुलिस के सामने बताई वजह
महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. उस मामले में अभियुक्तों को जब कोर्ट से जमानत मिल गई तो उसके बाद यह सारा हंगामा हुआ है.
रोहतासः सासाराम डीएसपी कार्यालय परिसर के पास एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला ने पुलिस की गाड़ी रोककर लगभग एक घंटे तक जमकर हंगामा किया. पुलिस के सामने ही उसने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उसके बैंक अकाउंट में ससुराल वालों ने छह लाख 60 हजार रुपये भेजकर कहा है कि अब जाकर दूसरी शादी कर लो. अब वह इस जिद पर है कि उसे अपने देवर से शादी करनी है. यह पूरा मामला बीते बुधवार का है.
2018 में हुई है महिला की शादी
जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. उस मामले में अभियुक्तों को जब कोर्ट से जमानत मिल गई और पुलिस जब अभियुक्तों को लेकर कागजी प्रक्रिया के लिए जा रही थी इसी दौरान यह सारा हंगामा हुआ. महिला तिलौथू की रहने वाली है. उसने बताया कि 2018 में डेहरी के करवट बिगहा के पन्नालाल सिंह से उसकी हुई थी. इधर, महिला ने बीच सड़क पर हंगामे के दौरान कहा कि पति से उसका तनाव होने के बाद अब वो अब अपने देवर राकेश कुमार से शादी करना चाहती है.
यह भी पढ़ें- Khan Brothers Siwan: शहाबुद्दीन के बाद सिवान में खान ब्रदर्स का ‘आतंक’, तीन दोस्तों को अपने गुर्गों से लगवाया ठिकाने
थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया
महिला का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है. इसके बाद उसने पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया था. बुधवार को जब ससुराल वालों को अग्रिम जमानत मिल गई तब उसने सारा ड्रामा किया. बाद में हंगामे को देखते हुए नगर थाना से महिला पुलिस बल को बुलाया गया. नगर थाना से मौके पर पहुंची महिला पुलिस बल ने महिला को पुलिस की गाड़ी के पास से हटाया. इस दौरान महिला ने धक्का-मुक्की भी की. बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
यह भी पढ़ें- Liquor Ban Bihar: पटना में बीजेपी नेता की एजेंसी में चल रही थी शराब की पार्टी, 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार