नालंदाः हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्र सराय गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के एक फूस वाले घर में आग लग गई. यहां सो रही महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगों के प्रयास से भी न बुझ सकी. लोगों ने जब आग पर काबू नहीं पाया तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई. फिर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इतने में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.


महिला का पति और बेटा गुजरात में रहकर काम करते हैं. उनकी कमाई से ही घर चलता था. घटना के बाद ग्रामीणों ने बेटे और पति को इस की सूचना दी है. घर में आग कैसे लगी इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. सूचना के बाद गांव में जांच करने के लिए हिलसा प्रखंड के अंचल अधिकारी भी पहुंचे. महिला रामाधार शर्मा की पत्नी मालती देवी (55 वर्ष) थी.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav on GST: 'कफन और किताब पर GST लगाकर आटा गील करने जैसा काम, देश के लिए खतरनाक' 


लोगों ने सुबह-सुबह देखा धुआं


घटना के संबंध में घर के आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मालती देवी गुरुवार की रात अकेली सोई थी. सुबह-सुबह लोगों ने धुआं देखा, लेकिन आग लगने से महिला की मौत हो चुकी थी. घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया था. घर से धुआं की लपटों को निकलता देखकर गांव में खलबली मच गई. सूचना मिलने के बाद हिलसा थाने की पुलिस और सीओ सोनू कुमार सिंह गांव पहुंचे और घटना का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.


यह भी पढ़ें- CBSE Class 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का परिणाम, पटना की अपूर्वा को मिला 98 परसेंट