लखीसराय: जिले के के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर पहलवान पहुंचे हुए थे. वहीं, कुश्ती दंगल (Wrestling Match) के एक पहलवान (Wrestler) की मौत हो गई. पटखनी देने के पहलवान त्रिपुरारी कुमार फिर दोबारा उठ नहीं सके. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


मोकामा से भाग लेने आया था पहलवान त्रिपुरारी कुमार


स्थानीय लोगों का कहना है कि बसंत पंचमी के मौके पर प्रत्येक साल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है. इस साल भी बसंत पंचमी के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मोकामा के पहलवान त्रिपुरारी कुमार पहुंचे हुए थे. दंगल प्रतियोगिता में त्रिपुरारी कुमार को पटखनी देने के बाद वो फिर दोबारा उठ नहीं पाए. दंगल प्रतियोगिता के दौरान त्रिपुरारी कुमार की मौत हो चुकी थी. इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं, इस घटना के बाद गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं


दोषियों खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं परिजन


घटना की सूचना मिलने के बाद मेदनी चौकी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं. मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: 'अपने संतान की कसम खाकर कहें नीतीश...', JDU में रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने रगड़ दिया, बताया दो साल में क्या-क्या हुआ