नालंदा: बिहार के नालंदा में एक शादी की खूब चर्चा हो रही है. तीन महीने पहले बड़े भाई की शादी हुई थी. बड़े भाई की शादी के बाद उसकी साली से छोटे भाई को प्यार हो गया. तीन महीने में ही प्यार इतना परवान चढ़ा कि बीते बुधवार को दोनों की शादी करा दी गई. इस तीन महीने के प्यार में दोनों सात जन्मों तक रिश्ता निभाने वाले बंधन में बंध गए. अब इस चट मंगनी पट ब्याह की चर्चा है.


पूरा मामला नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बुधवार की सुबह बड़े भाई के ससुराल आया युवक अपनी प्रेमिका (बड़े भाई की साली) के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके बाद तय हुआ कि दोनों की शादी कराई जाए. घरवाले गांव के शिव मंदिर में युवक और युवती को ले गए और दोनों की शादी करा दी. शादी के दौरान बैंड बाजे की तैयारी तो नहीं थी लेकिन गांव की महिलाओं ने गीत गाकर चार चांद लगा दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: अवैध संबंध में बेटा बन रहा था बाधा तो महिला ने रास्ते से ही जिगर के टुकड़े को हटाया, उठाया खौफनाक कदम


शेखपुरा के बरबीघा का रहने वाला है युवक


बताया जाता है कि युवक शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तीन महीने पहले नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र में उसके बड़े भाई की शादी हुई थी. वही बड़े भाई की शादी के बाद उसकी साली से चोरी-चोरी मिलने लगा. यह सिलसिला शादी के बाद से ही चल रहा था जो बुधवार को अंत हो गया. प्रेमिका से मिलने आए युवक को जीवन भर के लिए एक साथ कर दिया गया.


प्रेमी जोड़े ने कहा- रजामंदी से हुई शादी


आपत्तिजनक हालात में देखने के बाद लड़के के परिवार वालों को भी इसकी सूचना दी गई और उन्हें बुलाया गया. दोनों बालिग थे ऐसे में ग्रामीणों की मदद से गांव के ही शिव मंदिर में शादी रचाने का निर्णय लिया गया. शादी को देखने के लिए दर्जनों ग्रामीण गांव के मंदिर के पास पहुंच गए. प्रेमी जोड़े ने बताया कि उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और शादी रजामंदी से हुई है. 


यह भी पढ़ें- दिल्ली से देर शाम पटना पहुंचे लालू प्रसाद, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कहा- 'माटी के लाल' का स्वागत है