हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने महिला के गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया. घटना बीते गुरुवार की है. इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. तलवार के हमले से महिला के गर्दन की नस कट गई. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां उसकी हालत गंभीर है. पूरा मामला हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हुई. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. देखते ही देखते एक युवक तलवार लेकर एक महिला की तरफ दौड़कर आया और महिला के गर्दन के पर वार कर दिया. गर्दन की नली कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. शुक्र है कि तलवार के हमले से महिला का सिर नहीं कटा नहीं तो उसकी मौत भी हो सकती थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार का दावा- कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे प्रशांत किशोर, लेकिन मैंने...
थानाध्यक्ष ने दिया बेतुका बयान
इधर, इस वीडियो और घटना को लेकर जब जंदाहा थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी बेतुका बयान दिया. थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने कहा कि उन्हें नहीं पता इसके बारे में कि कौन सा वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि ये वही थानाध्यक्ष हैं जिन्होंने हाल ही में जंदाहा थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप के मामले में कहा था कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं. इस बार का हद देखिए कि महिला के गर्दन पर तलवार से हुए हमले को लेकर कह दिया कि किसी की स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: कार्तिक सिंह फरार लेकिन कर रहे हैं चुनाव प्रचार! अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के साथ तस्वीर आई