समस्तीपुर: प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में फुफेरे भाई की पत्नी को भगाकर ले जाना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक को जान देकर कीमत चुकानी पड़ी. मामला बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद का है. गुरुवार की देर रात युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. युवक बेगूसराय के खोदाबंदपुर का रहने वाला दीपक कुमार था. घटना के बाद पुलिस सूचना के बाद पहुंची. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.


घटना को लेकर मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देते हुए छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान लक्की कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बंगरा थाना के रहीमाबाद का लक्की अपने परिवार के साथ हरियाणा के करनाल में मजदूरी करता था. उसका फुफेरा भाई बेगूसराय का खोदाबंदपुर निवासी दीपक कुमार भी वहीं मजदूरी करता था. दोनों एक ही जगह रहते थे. वहीं दीपक को अपने फुफेरे भाई लक्की कुमार की पत्नी से प्रेम हो गया. इसके बाद दीपक अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था.


यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Tour: जानिए उस मंदिर को जहां पूजा करेंगे अमित शाह, 120 साल पुराना इतिहास, पूरी होती है मनोकामना


प्रेमी-प्रेमिका को समझाकर बुलाया


इधर, लक्की अपने बच्चों को लेकर सोमवार को रहीमाबाद चला आया. इसके बाद सारी घटना की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. लक्की के बड़े भाई पंकज ने बुधवार को फोन पर काफी समझाकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को यहां आने के लिए राजी किया. ट्रेन से दोनों गुरुवार की दोपहर समस्तीपुर पहुंचे. वहां से लक्की का बड़ा भाई पंकज दोनों को लेकर घर आया. इस बीच फोन पर दीपक के घरवाले को भी बुलाया गया. शुक्रवार को पंचायत होनी थी.


इस बीच लक्की और उसके घरवालों ने गुरुवार की रात में दीपक की बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से वह बुरी तरह जख्मी हो गया जिसके बाद देर रात उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी दीपक के घरवालों को मिली तो इसकी सूचना बंगरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बंगरा पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुट गई. इस संबंध में बंगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस फरार नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: इनकम टैक्स विभाग के क्लर्क ने दी जान, पुलिस को मिला सुसाइट नोट, लिखी थी चौंकाने वाली बात