जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब चोरी की मोबाइल के साथ एक शख्स को कुछ लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. पिटाई देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. उन लोगों में से ही किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी.


पुलिस ने आरोपी को किया  गिरफ्तार


घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर थाने चली गयी. दरअसल, घोसी थाना क्षेत्र के सीसरा गांव का रहने वाला रौशन कुमार दो दिनों पहले आईटीआई की परीक्षा देने परस बीघा थाना क्षेत्र स्थित पॉलटेक्नीक कॉलेज गया था. वहां, उसने अपनी मोबाइल परीक्षा हॉल के बाहर एक कार्टून में रख दी थी. लेकिन एग्जाम देकर जब वह बाहर आया, तो देखा की मोबाइल गायब है.


इस मामले में उसने परस बीघा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, घटना के बाद रौशन के साथ पढ़ने वाला एक युवक उससे यह कह कर पैसे मांगने लगा कि मुझे मोबाइल गिरा पड़ा मिला. पैसे दो तब मोबाइल दूंगा. इसी क्रम में आज रौशन को पता चला कि उसके साथ पढ़ने वाला और मोबाइल के नाम पर ब्लैकमेल करने वाला शख्स सदर अस्पताल परिसर में घूम रहा है.


मोबाइल चोर की जमकर की पिटाई


ऐसे में रौशन अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी. आरोपी शख्स के पास से चोरी की मोबाइल भी बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


शराब माफिया के खिलाफ बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, हरियाणा और झारखंड से की गिरफ्तारी

बिहार विधानसभा में उठा नील गायों का मुद्दा, मंत्री बोले- नसबंदी करने की योजना बना रही है सरकार