गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बैंक से लोन दिनाने के नाम पर ठगी करने का मामला फिर सामने आने लगा है. रविवार को थावे थाने के मीरअलीपुर गांव में आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पकड़े गए युवक की ग्रामीणों ने पिटाई भी की. सूचना मिलने पर थावे थाने की पुलिस पहुंची.


बताया जाता है कि मीरअलीपुर गांव के रहनेवाले मिडिल स्कूल के शिक्षक मास्लेउद्दीन शेख ने आईसीआईसीआई बैंक में 10 लाख रुपये लोन के लिए अप्लाई किया था. आवेदन करने के बाद लोन की प्रक्रिया चल रही थी. इस बीच रविवार को गोपालगंज के ओटनीपट्टी का अनकेश कुमार नामक युवक शिक्षक के घर पहुंचा और लोन ओके होने की बात करते हुए दो हजार रुपये की मांग की.


तीन लोगों से पहले भी कर चुका ठगी


इस बीच पूर्व में तीन लोगों से युवक लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका था. ठगी के शिकार हुए ग्रामीण भी शिक्षक के घर पहुंचे गए और युवक की पहचान कर फर्जी बैंक अधिकारी बताकर पिटाई शुरू कर दी. बाद में ग्रामीणों ने युवक को बंधक बना लिया और इसकी सूचना आईसीआईसीआई के अधिकारियों और स्थानीय थाने को सूचना दी. बैंक ने युवक को फर्जी कर्मी बताकर थाने को सौंपने की अपील की.


ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व में तीन लोगों से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर युवक पांच-पांच हजार रुपये की ठगी कर चुका है. समाचार लिखे जाने तक युवक ग्रामीणों के कब्जे में बंधक बना था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी. वहीं इस संबंध में थावे थानाध्यक्ष किरण शंकर का कहना था कि मामले में लिखित शिकायत मांगी गई है. लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें- 


बिहारः एक महीने के अंदर गांव-गांव तक अस्तित्व में आएगी जेडीयू की संगठन इकाई, ललन सिंह ने दिया काम


गोपालगंजः ऑक्सीजन लेवल गिरने से 2 मरीजों की मौत, चिकित्सकों ने कहा- कोरोना के जैसे लक्षण थे