रोहतासः जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के डिलियां गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात हत्यारों ने एक 18 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. युवक की पहचान सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिलियां गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार बजरंगी के रूप में की गई है. वह डिलियां गांव के समीप अपने मकान में माता-पिता के साथ रह कर पढ़ाई करता था.


छोटे बेटे के साथ मायके गई थी मां


इधर, घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रविवार को प्रिंस डिलियां गांव स्थित मकान में अकेले था. रात करीब नौ बजे अज्ञात हत्यारों ने घर में घुसकर प्रिंस की चाकू से गोद हत्या कर दी. प्रिंस के पिता मुकेश कुमार सिंह अपने गांव में खेती कराने के लिए गए थे. प्रिंस की मां अपने छोटे बेटे को लेकर मायके गई थी. प्रिंस उर्फ बजरंगी अपने घर पर अकेला था. इसी का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया गया है. प्रिंस पॉलिटेक्निक का छात्र था.


यह भी पढ़ें- VIDEO: ‘बिहार में का बा’ के बाद आया ‘यूपी में का बा’, योगी आदित्यनाथ पर तंज, गाया- बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा  


हत्या का कारण नहीं हो सका स्पष्ट


घटना के बाद डिहरी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लिया. कुछ लोगों से जानकारी ली. घटना को लेकर डेहरी के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि परिजनों ने सूचना दी थी कि युवक घर में अकेला था और किसी ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी है. जांच चल रही है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस उस आधार पर जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पप्पू यादव की ‘दहाड़’, कहा- नित्यानंद राय और तेजस्वी को चुल्लू भर पानी में डूब मर जाना चाहिए, जानें पूरा मामला