जहानाबादः जिले के घोसी थाने की पुलिस की हरकत अब उसी पर भारी पड़ने वाली है. सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो तेजी वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक जहानाबाद के घोसी थाने में हंगामा करता दिख रहा था. यह युवक नालंदा जिले के परवलपुर थाना अंतर्गत मई पंचायत के सोनचरी गांव का रहने वाला है. उसने हेलमेट और मफलर से अपने सिर और चेहरे को ढका था इसके बावजूद पुलिस ने रोककर मास्क के लिए चालान काट दिया. इससे नाराज युवक शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचा तो वहां बैठे पुलिसकर्मियों को बिना मास्क के देख उनसे सवाल-जवाब करने लगा और मोबाइल में वीडियो बनाने लगा.


कुछ नहीं बोल पा रहे जिले के आलाधिकारी


यह सब देख थाने के एएसआई अमरेंद्र कुमार से उसकी नोकझोंक भी होती है. इसके बाद युवक ने सीएम, डीजीपी, प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री कार्यालय समेत घोसी थानेदार और जहानाबाद जिलाधिकारी और एसपी को ईमेल के माध्यम से वीडियो भेजते हुए मामले की शिकायत की थी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उसे जहानाबाद और नालंदा एसपी को फॉरवर्ड कर दिया है. मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद तूल पकड़ लिया है. हालांकि जिले के आलाधिकारी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे.


यह भी पढ़ें- Omicron Cases in Bihar: बिहार में ओमिक्रोन के 40 नए मामले, इसके पहले एक साथ मिल चुके हैं 27 केस, यहां देखें अपडेट 


जानें क्या था पूरा मामला?


रविवार को घोसी थाना की पुलिस मास्क चेकिंग अभियान चला रही थी. मीरा बीघा घोसी हाईस्कूल के समीप बाइक सवार एक युवक को बिना मास्क देख उसका चालान काट दिया. कुश कुमार नाम का यह युवक, अपने ननिहाल सिसरा गांव जा रहा था, उसका कहना था कि वह बाजार से नानी घर अपने भाई के साथ जा रहा था. उसने मफलर और हेलमेट से चेहरे को ढका था. इसके बावजूद पुलिस ने रोककर जबरन मास्क नहीं पहनने का चालान काट दिया. वह इसकी शिकायत के लिए घोसी थाने गया तो वहां कई पुलिसवाले बिना मास्क के थे. 


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट, 13 जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे आया, दो दिन बारिश के आसार