सहरसा: बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. ताजा मामला सहरसा से सामने आया है. जहां सोमवार को सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट के पास अपराधियों ने फायरिंग की है. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गोलीबारी की इस घटना से वकील और कोर्ट कर्मी दहशत में हैं. इस घटना में सुशील यादव नाम के एक शख्स को गोली भी लगी है. गोली सुशील को छूकर निकली है. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बताया जा रहा है कि सुशील यादव कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आया है. वह कोर्ट किसी काम से पहुंचा था. इसी दौरान उसे निशाना बनाते हुए अपराधियों ने गोली मारी. गोली लगने से सुशील जख्मी हो गया. वह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल के अंदर था. माना जा रहा है कि सुशील यादव के साथ अदावत रखने वाले लोगों ने ही उस पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया है. कोर्ट के मेन गेट पर कुल तीन राउंड फायरिंग हुई है. इस घटना के बाद से कोर्ट कर्मियों में वकीलों में दहशत का माहौल कायम है.


ये भी पढ़ें- Banka News: बांका में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी, जा रहा था ससुराल


मामले की जांच में जुटी पुलिस


जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाले अपराधी हथियार से लैस होकर बाइक पर सवार होकर आए थे. वे कोर्ट गेट के पास से ही अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिए और घटना को अंजाम देने के बाद आराम से मौके से फरार हो गए. फिलहाल सदर थाना की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में 4 साल की मासूम के साथ शिक्षक ने किया रेप, बार-बार बच्ची को डराकर कई दिनों से कर रहा था ये काम