Bihar News: 12 लाख 18 हजार नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक की डिक्की में छुपाकर तस्करी की थी तैयारी
Arrested with Nepali Currency: एसएसबी के जवानों ने बाइक चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा है. सोमवार की शाम टीम लक्षमीनिया टोला में वाहन जांच कर रही थी.
![Bihar News: 12 लाख 18 हजार नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक की डिक्की में छुपाकर तस्करी की थी तैयारी Bihar News: Youth arrested in Motihari with 12 lakh 18 thousand Nepali currency ann Bihar News: 12 लाख 18 हजार नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक की डिक्की में छुपाकर तस्करी की थी तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/9354a5443da075ebb9f43699533dc9691657010186_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड के जमुनिया बॉर्डर पर नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. एसएसबी के जवान सीमा से सटे गांव लक्षमीनिया टोला में वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान 12 लाख 18 हजार नेपाली करेंसी के साथ भारतीय युवक को पकड़ लिया. सोमवार की शाम युवक की गिरफ्तारी हुई है. मंगलवार की सुबह एसएसबी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.
युवक ने बाइक की की डिक्की में रुपया रखा था. टीम ने गिनती की तो 12 लाख 18 हजार नेपाली करेंसी मिले. बाइक की डिक्की में इतने पैसे देखकर एसएसबी के होश उड़ गए. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और बाइक जब्त कर ली गई. 71 वाहनी बटालियन के प्रभारी कमांडेंट दिव्य रंजन सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की से नेपाली करेंसी मिला है. नेपाली करेंसी को भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल के लिए ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत, कपड़ा धोने के दौरान हुआ हादसा
प्रभारी कमांडेंट दिव्य रंजन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही नेपाली करेंसी सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर लिया जाएगा. पकड़े गए युवक की पहचान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंगुआ गांव निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र अभिषेक जायसवाल के रूप में की गई है. युवक को कानूनी प्रक्रिया के बाद झरौखर थाना को सौंप दिया गया.
बता दें कि नेपाली करेंसी का बड़ा सिंडिकेट बॉर्डर इलाके में चलता है. जिले के रक्सौल, आदापुर, छौरादानो, घोड़ासहन, समेत कुण्डवा चैनपुर में नेपाली करेंसी में कमीशन का खेल की खबरें कई बार आईं हैं. लगातार कार्रवाई के बाद भी इसकी तस्करी जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)