बेगूसरायः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सूबे में समाज सुधार अभियान पर निकले हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित किया. यहां से जाने के दौरान एक युवक ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताने की कोशिश की जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीपैड पर पहुंचे ही थे और जैसे ही सवार हुए तो युवक काला झंडा दिखाने लगा.
युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा निवासी कारी यादव के रूप में की गई है. मीडियाकर्मियों के पूछने पर युवक ने बताया कि पूर्व में जब लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर थे उसी क्रम में विरोधियों के द्वारा उन्हें काला झंडा दिखाया गया था. इसी को लेकर युवक ने भी ऐसा किया है. इस हरकत की कोशिश के दौरान ही सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें- Samaj Sudhar Abhiyan: बेगूसराय में नीतीश कुमार ने दोहराया- 'शराब पीने से एड्स होता है', पहले भी कह चुके हैं ये बात
आखिर हेलीपैड तक कैसे पहुंचा युवक
इधर, हेलीपैड के पास पहुंचे युवक को लेकर व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि आम लोगों के लिए उस स्थल के आसपास भी जाने की इजाजत नहीं होती है ऐसे में युवक कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है. यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं थी. फिलहाल पुलिस के द्वारा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मुख्यमंत्री के आने से पहले समाज सुधार से संबंधित कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नशा मुक्ति, दहेज मुक्ति और बाल विवाह को लेकर जागरूकता के संदेश दिए गए. सभा स्थल पर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बेगूसराय के आईटीआई मैदान पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Saharsa News: पुलिस की गाड़ी और बोनट पर 'शराब-ए-जाम', VIDEO वायरल होते ही एक्शन में SP लिपी सिंह, ASI सस्पेंड