Bihar News: 5 लाख के नेपाली नोट और कुवैती 50 दीनार के साथ पकड़ा गया युवक, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर तलाशी ली गई थी. इस पूरे मामले की पुष्टि उन्होंने बुधवार को की है. युवक को भारतीय कस्टम के हवाले कर दिया गया है.
सुपौलः इंडो-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर तैनात एसएसबी (SSB) के जवानों ने पांच लाख की नेपाली करेंसी (Nepal Currency) और कुवैती 50 दीनार (Kuwaiti Dinar) के साथ एक नेपाली युवक को हिरासत में लिया. मंगलवार की देर रात ही यह कार्रवाई की गई थी. नेपाली युवक को पकड़ने के बाद उसे कस्टम को सौंपा गया. इस मामले में डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर तलाशी ली गई थी. उसके पास से 5 लाख 21 हजार 880 नेपाली और कुवैती 50 दीनार विदेशी करेंसी बरामद किए गए हैं.
भारतीय प्रभाग में प्रेवश कर रहा था युवक
पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) को लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में जवानों ने मंगलवार की रात नेपाली युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा था. पूछताछ में नेपाली युवक ने अपना नाम रीजन राय बताया. वह भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान आउटपोस्ट पर ही तैनात एसएसबी के जवानों ने उसे पकड़ लिया था.
इस पूरे मामले की पुष्टि डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने बुधवार को की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात ही नेपाली युवक रीजन राय को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. उसकी तलाशी ली गई तो करेंसी बरामद हुए. नेपाली युवक रीजन राय के पास नेपाली पांच लाख 21 हजार 880 रुपये के साथ 50 कुवैती दीनार मिले थे.
युवक को किया गया कस्टम के हवाले
नेपाली युवक भारतीय प्रभाग में ये पैसे लेकर क्यों आया इसका पता नहीं चला है. आलोक कुमार ने कहा कि युवक से अबतक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है. पूछताछ के बाद बुधवार को उसे विशेष पूछताछ और आगे की कार्रवाई के लिए नेपाली युवक को भारतीय कस्टम भीमनगर के हवाले कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: भाई प्रिंस राज पर हुआ सवाल तो चिराग पासवान खुद को बताने लगे निर्दोष, कही यह बात