पटना: प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े मामले में बिहार के कई जिलों में एनआईए ने मंगलवार तड़के छापेमारी की है. एनआईए की टीम दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी, कटिहार और सीवान पहुंची. जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के करीब 17 लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है.
बिहार के दरभंगा में एनआईए ने मंगलवार की सुबह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉ. सारिक रजा और सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो. महबूब के घर पर छापेमारी की. एनआईए की यह कार्रवाई मंगलवार तड़के चार बजे से चल रही है. सूत्रों के अनुसार पीएफआई संगठन से जुड़े मामलों को लेकर पूछताछ चल रही है.
एनआईए की आहट मिलते ही मो. महबूब फरार
दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में भी अहले सुबह लगभग चार बजे एनआईए की टीम पहुंची. टीम ने पहुंचते ही गांव के ही मो. महबूब के घर को घेरकर तलाशी लेनी शुरू की. एनआईए के आने की आहट मिलते ही मो. महबूब मौके से फरार हो गया. इससे पहले एनआईए की टीम इस गांव में मो. सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर छापेमारी कर चुकी है.
टीम ने घर पर पहुंचकर मानसिक रूप से कमजोर मो. महबूब की मां और दोनों भाई से पूछताछ की है. बताया गया है कि 40 वर्षीय मो. महबूब स्थानीय स्तर पर नेता है. विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ चुका है. उसकी शादी भी अब तक नहीं हुई है.
इससे पहले भी एनआईए की टीम ने पीएफआई मामले में 28 जुलाई 2022 को नगर थाना क्षेत्र के उर्दू मोहल्ले में पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी के घर पर छापेमारी कर उसके परिजन से पूछताछ की थी, लेकिन उस वक्त नूरुद्दीन जंगी घर पर नहीं मिला था. बाद में नूरुद्दीन जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. 28 जुलाई को ही सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो. सनाउल्लाह और मो. मुस्तकीम के घर छापेमारी की गई थी. फिलहाल ये दोनों फरार चल रहे हैं.
एनआई की पांच सदस्यीय टीम पहुंची सीवान
वहीं सीवान में भी मंगलवार की सुबह एनआईए की पांच सदस्यीय टीम पहुंची. नगर थाना क्षेत्र के पटवाटोली में छापेमारी की. एनआई ने नगर थाना क्षेत्र के पटवा टोली निवासी शदाकत अली के घर पर छापेमारी की. बताया जाता है कि एनआईए के पास शदाकत अली को लेकर पीएफआई से जुड़ी कुछ जानकारियां हाथ लगी हैं जिसके बाद सर्च वारंट लेकर एनआईए पहुंची थी. नगर थाना के सहयोग से एनआईए की टीम शदाकत अली के घर पहुंची. शदाकत अली घर पर नहीं था लेकिन एनआईए टीम ने उसके घर की तलाशी ली. सीवान एसपी शैलेश कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम यहां पहुंची थी और स्थानीय थाने से सहयोग देने की बात कही गई थी. इसके अलावा उन्हें कुछ जानकारी नहीं है.
मोतिहारी में भी पहुंची टीम
पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एनआईए की टीम पहुंची. पीएफआई मॉड्यूल को खंगालने के लिए चकिया के कुअवां गांव में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. एनआईए की टीम ने कुअवां के फारूक अंसारी के पुत्र सज्जाद अंसारी की तलाश में पहुंची थी. उसके घर की तलाशी ली गई. हालांकि, सज्जाद अंसारी 14 महीने से दुबई में है. वहीं पर काम करता है.
मधुबनी में दो जगहों पर हुई छापेमारी
मंगलवार की सुबह करीब तीन से चार बजे के बीज बाबूबरही थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया पंचायत के बरहारा गांव के वार्ड नं-9 में दो ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी हुई. पीएफआई से जुड़े मामले को लेकर यह छापेमारी हुई है. स्व. अब्दुल्ला के बेटे शहाबुद्दीन (उम्र लगभग 25-26 वर्ष) की तलाश थी, लेकिन छापेमारी में शहाबुद्दीन नहीं मिला, लेकिन घंटों घर की तलाशी ली गई और परिजनों से पूछताछ की गई. इसके बाद टीम रवाना हो गई.
कटिहार के रौतारा में दो ठिकानों पर रेड
वहीं कटिहार में भी एनआईए ने रौतारा थाना क्षेत्र के दो ठिकानों पर छापेमारी की है. राजबाड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद नजीम और चांपी गांव के मोहम्मद हसन के घर सर्च ऑपरेशन लगाया गया है. यह छापेमारी करीब सुबह चार बजे हुई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: आनंद मोहन के बेटे की सगाई में नीतीश कुमार- तेजस्वी यादव हुए शामिल, बेटे-बहू ने पैर छूकर लिया आर्शीवाद