NIA Team Raids At Tekari Gaya: गया के टिकारी में एनआईए की टीम ने बुधवार (28 अगस्त) को छापेमारी की है, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ये रेड हनी ट्रैप मामले में की गई है. टिकारी के दो छात्रों के बैंक खाते से किसी नेवी अधिकारी से हनी ट्रैप कर पैसा ट्रांसफर करने से जुड़ा मामला है. छापेमारी के दौरान टिकारी के रहने वाले दो छात्रों को नोटिस दी गई है.


बैंक खाते में विदेश से पैसा ट्रांसफर का मामला


दोनों छात्रों के बैंक खाते में विदेश से किसी नेवी के अधिकारी को हनी ट्रैप कर पैसा ट्रांसफर किए जाने का मामले में नोटिस दी गई है. वहीं दोनों छात्रों से दो घंटे तक पुछताछ हुई और विशेष पूछताछ के लिए एनआईए की टीम ने एनआईए कार्यालय में चार जून को बुलाया है. बताया जा रहा है कि विकास और अभिमन्यु के बैंक खाते में विदेश से किसी नेवी के अधिकारी को हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर पैसा ट्रांसफर किए जाने का मामला है.


दोनों छात्रों की पढ़ाई के दौरान दूसरे प्रदेशों में भी आवाजाही रही है. एनआईए की टीम ने दोनों से पूछताछ की है. जैसे ही एनआईए की टीम छात्र के घर पहुंची तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. वहीं मौके पर स्थानीय थाना टिकारी थाना पुलिस भी मौजूद रही. विदेशों से इन दोनों छात्रों के बैंक खाते में पैसे का ट्रांसफर किया गया था, हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी डिटेल्स नहीं बता रहे हैं.


मामले में एसएसपी आशीष भारती ने क्या कहा?


इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआईए की टीम ने टिकारी में छापेमारी की है, लेकिन किस मामले में छापेमारी की गई है और किस मामले पर पूछताछ की गई है यह जानकारी नहीं है. हालांकि एनआईए की टीम को गया पुलिस ने सहयोग किया है.


ये भी पढे़ंः 'झारखंड की 'बोतल' पीने के बाद गोपाल मंडल...', अपनी ही पार्टी के विधायक का सांसद अजय मंडल ने इस अंदाज में दिया जवाब