बिहार: NIA की टीम पहुंची जहानाबाद, नक्सलियों से जुड़े मामले की करेगी जांच
एनआईए की टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने बताया कि तमाम मामलों की जांच को लेकर एनआईए की टीम गांव पहुंची है और बारीकी से जांच कर रही है.
![बिहार: NIA की टीम पहुंची जहानाबाद, नक्सलियों से जुड़े मामले की करेगी जांच Bihar: NIA team reaches Jehanabad, will investigate the matter related to Naxalites ann बिहार: NIA की टीम पहुंची जहानाबाद, नक्सलियों से जुड़े मामले की करेगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/ccbb59434daf59b356bda5e05a9eac81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम मंगलवार को बिहार के जहानाबाद जिले में नक्सली घटना की जांच करने की पहुंची. जिले के कड़ौना ओपी के बिस्टॉल गांव में नक्सली परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी के घर पर एनआईए की टीम ने पहुंच कर छानबीन शुरू की. जहानाबाद पुलिस के साथ बिस्टॉल गांव पहुंची एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने परशुराम सिंह के घर और बगीचे का बारीकी से निरीक्षण किया, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए थे. जब्त किए गए विस्फोटक और हथियार की तादाद को देखते हुए विशेष कोर्ट की पहल पर 21 जून को जांच का ज़िम्मा एनआईए को सौंपा गया है.
एसटीएफ ने बरामद किया था विस्फोटक
बताते चलें कि एसटीएफ द्वारा 31 मार्च, 2021 को गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिला के बन्धुचक गांव में छापेमारी कर नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले गौतम सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर जहानाबाद के कड़ौना ओपी के बिस्टॉल गांव में छापेमारी कर परशुराम सिंह उर्फ नन्दलाल जी सहित एक और नक्सली को गिरफ्तार किया गया था.
उनके घर के गोदाम और बगीचे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया था. विस्फोटक पदार्थ की मात्रा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिस्टॉल गांव से कड़ौना ओपी तक जब्त सामग्री को लाने में कई ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया गया था.
क्या कहते हैं एसडीपीओ?
एनआईए की टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने बताया कि तमाम मामलों की जांच को लेकर एनआईए की टीम गांव पहुंची है और बारीकी से जांच कर रही है. आखिर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक क्यों जमा करके रखा गया था? इन विस्फोटकों को कहां सप्लाई करना था? इस बात की जांच करने के लिए एनआईए की टीम यहां पहुंची है.
यह भी पढ़ें -
LJP में फूट पर सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान, चिराग पासवान का भी किया जिक्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)