पटनाः बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छह से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू के पहले दिन गुरुवार की रात पटना की सड़कों पर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और डीएम चंद्रशेखर सिंह निकले. दोनों अधिकारियों ने कई इलाकों का दौरा किया और लोगों को हिदायत दी. कर्फ्यू के पहले दिन 13 दुकानें सील की गईं जो आठ बजे के बाद भी खुली थीं. वहीं नौ वाहनों को भी जब्त किया गया. चार बस और पांच टेंपो हैं. इन वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी को बैठाया गया था.
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि लोगों को नाइट कर्फ्यू का पालन करने और कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. मीठापुर सब्जी मंडी में में अधिक भीड़ रहती है उसको देखते हुए शुक्रवार से जगह बदली जाएगी. कहा कि अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि मीठापुर सब्जी मंडी को दो या तीन भागों में बांटा जाएगा. सब्जी के खुदरा विक्रेता को गर्दनीबाग ग्राउंड में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. उससे भी भीड़ लगी तो चितकोहरा के पास भी व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus Update: बिहार में क्या है कोरोना का ताजा हाल? हर दिन कितने टेस्ट हो रहे? यहां जानें एक-एक बातें
बरती जा सकती है और सख्ती
अगर लोग नहीं माने तो पहले की तरह दुकानों को खोलने का निर्देश दिया जाएगा. जिसमें एक-एक दिन के अंतराल की व्यवस्था होगी. अभी समीक्षा की जा रही है. लोगों में सुधार नहीं आया तो और भी सख्ती बरती जा सकती है.
वहीं, पटना के नए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना के 42 पॉइंट पर चेकिंग की गई है. इस दौरान कई लोगों का फाइन भी काटा गया है. वाहनों को भी जब्त किया गया है. आज पहला दिन है. लोगों को बताया जा रहा है. इसके बाद भी लोगों में सुधार नहीं हुआ तो कड़े कदम उठाए जाएंगे. अभी हम लोग सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करवाने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आ रही लेमन ग्रास की खुशबू, इन इलाकों में कभी होती थी ‘मौत’ की खेती