नालंदा: गिरियक थाना इलाके के घोराही गांव के पास बीती रात बदमाशों ने फोरलेन निर्माण कार्य में लगे एक नाइट गार्ड की चाकू मारकर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह हत्या की बात इलाके में फैल गई. मामले की सूचना पाकर सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में जमकर हंगामा किया और सड़क को जाम कर दिया. उधर, हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेज दिया.
चोरी के दौरान नाइट गार्ड की हत्या
इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक शख्स के गांव के ग्रामीण पहुंचते उससे पहले ही पुलिस ने शव को मौके से हटा दिया. मृतक की पहचान मरकट्टा गांव के गनौरी सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि गावर कंपनी द्वारा बनाया जा रहा रोड कंस्ट्रक्शन पुल का निर्माण हो रहा. सनोज कुमार नाइट गार्ड का काम छह माह से कर रहा था. बीती रात भी काम पर था. रात में अज्ञात चोरों द्वारा लोहे का सरिया चुराने के क्रम में हाथापाई हुई होगी और इसी दौरान बदमाश ने शरीर में चाकू से कई जगह वार कर दिया जिससे कि उनकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही छानबीन
घटना की जानकारी मिलने की बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम को हटाया गया. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि चाकू मारकर गार्ड की हत्या हुई है. डीएसपी ने बताया की अज्ञात चोर इस घटना को अंजाम दे सकते हैं. सनोज के शरीर पर जख्म के निशान हैं. मामला जो भी हो जांच की जा रही है. इन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण कार्य चल रहा. इसी की सामग्री की वो देखरेख करते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Viral News: गया के निजी विद्यालय का डायरेक्टर महिला को कर रहा था किस, CCTV में कैद हुई करतूत, जानें मामला