Bihar Nikay Chunav 2023: तीसरे चरण के निकाय चुनाव का आगाज, मधुबनी में पहले दिन 3 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
Bihar Nikay Chunav 2023: मेयर पद के लिए इंद्रशेखर झा, उप मेयर पद के लिए सुशील कुमार उर्फ चुन्नू एवं वार्ड कमिश्नर पद के लिए पंकज मिश्रा ने नामांकन कराया है.
मधुबनी: नगर निगम के चुनाव को लेकर मंगलवार (9 मई) को पहले दिन डीआरडीए के प्रांगण में नामांकन प्रक्रिया पूरे चाक-चौबंद के साथ शुरू की गई. तीसरे चरण में नगर निगम मधुबनी एवं नगर परिषद झंझारपुर में निकाय चुनाव होना है. मधुबनी नगर निगम के चुनाव के लिए पहले दिन मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद के लिए 1-1 नामांकन दाखिल हुआ.
उप विकास आयुक्त विशाल राज ने बताया कि मेयर पद के लिए इंद्रशेखर झा, उप मेयर पद के लिए सुशील कुमार उर्फ चुन्नू एवं वार्ड कमिश्नर पद के लिए पंकज मिश्रा ने नामांकन कराया है. वही नामांकन कर निकले उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए माला डाल एवं रंग गुलाल लगाते हुए खुशी का इजहार किया.
आवश्यक दिशा निर्देश किए गए हैं जारी: प्रशांत शेखर
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करना सभी अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, मधुबनी एवं नगर परिषद, झंझारपुर में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
तीसरे चरण में हो रहे निकाय चुनाव में कब क्या होगा?
निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नामांकन प्राप्त करने की तिथि 9 से 17 मई 2023 तक निर्धारित है. इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. समीक्षा की तिथि 18 से 20 मई तक निर्धारित है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 से 23 मई है. अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन के लिए 24 मई की तारीख निर्धारित है. मतदान 9 जून को होगा. सुबह सात बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक मतदान होगा. 11 जून को मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyamawali 2023: नई शिक्षक नियमावली पर आया शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा कोई बदलाव