Bihar Nikay Chunav Results: अररिया में MBBS छात्रा बनी मुख्य पार्षद, सांसद की पत्नी को दी मात, जानें कौन है सन्नू कुमारी
Araria News: बिहार में निकाय चुनाव के परणिमाों की घोषणा हो गई है. कई जगहों से चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. अररिया में नरपतगंज नगर पंचायत चुनाव में सुन्नू कुमारी की जीत ने सबको चौंका दिया है.
![Bihar Nikay Chunav Results: अररिया में MBBS छात्रा बनी मुख्य पार्षद, सांसद की पत्नी को दी मात, जानें कौन है सन्नू कुमारी Bihar Nikay Chunav Results: Sannu Kumari DMCH Student of Araria 21 Years Old Won Chief Councilor Election ann Bihar Nikay Chunav Results: अररिया में MBBS छात्रा बनी मुख्य पार्षद, सांसद की पत्नी को दी मात, जानें कौन है सन्नू कुमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/1f9f7e5aa2c5df82a7c0dc3a1bde42481672411423653576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अररिया: बिहार में नगर पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के परिणाम की घोषणा कर दी गई है. अररिया में नरपतगंज नगर पंचायत चुनाव में मेडिकल की छात्रा ने मुख्य पार्षद पद पर शानदार जीत दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया है. सन्नू कुमारी नरपतगंज प्रखंड के मथुरा उत्तर पंचायत के निवासी है. उनके पिता शिक्षक हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं. परिणाम घोषित होने के बाद युवाओं में खुशी व्याप्त है.
नरपतगंज के युवाओं ने मेडिकल कालेज की छात्रा पर अपना विश्वास जताते हुए जमकर वोटिंग की. सन्नू कुमारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा है. सन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को 2193 वोटों से हराया है. पांच बार सांसद रहे पूर्व सांसद सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम देवी यहां से चुनाव लड़ रही थी.
पहली बार लड़ी चुनाव
सन्नू कुमारी की उम्र 21 साल है. वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. सन्नू के पिता इंद्रदेव पासवान एक शिक्षक हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका है. वह पहली बार नगर पंचायत का चुनाव लड़ी और जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही सन्नू क्षेत्र के लोगों के लिए मिसाल बन गई है.
आरक्षित सीट पर लड़ी चुनाव
नरपतगंज नगर पंचायत का सीट एससी आरक्षित सीट है. कई मजे राजनीतिक लोग चुनाव मैदान में थे. सन्नू ने भी मुख्य पार्षद पद पर भाग आजमाने का फैसला किया और जीत का जज्बा लेकर चुनावी मैदान में उतरी. सन्नू ने कहा कि अकेले मेरी जीत नहीं है. पूरी नरपतगंज नगर पंचायत की जनता की जीत है. कहा कि क्षेत्र में व्याप्त कुव्यवस्था व समस्याओं को दूर कराना पहली प्राथमिकता होगी. अशिक्षा, बेरोजगारी आदि समस्याओं को दूर करने का प्रयास होगा. सभी वर्गों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए जद्दोजहद करेंगी.
चुनावी मैदान में पूर्व सांसद की पत्नी भी थी
नरपतगंज नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद के पद पर लोकसभा से पांच बार सांसद रहे आरजेडी नेता पूर्व सांसद सुखदेव पासवान की धर्म पत्नी नीलम पासवान भी चुनावी मैदान में थी. मतदाताओं ने मेडिकल की छात्रा सन्नू कुमारी पर भरोसा जताया. नीलम पासवान को महज 1206 मत मिले. सन्नू कुमारी को 5493 मत मिले. दूसरे स्थान पर सीमा कुमारी को 3300 मत प्राप्त हुआ. नरपतगंज नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद पद पर सन्नू कुमारी ने 2193 मतों के अंतराल से जीत दर्ज की. तीन नंबर पर अनिता देवी को 1337, नीलम पासवान को 1206, अनुज प्रिया को 1190,अन्नपूर्णा देवी को 1120,रीना देवी को 1073, राधा देवी को 978, अंबिका देवी को 704 और रीना देवी को 589 मत प्राप्त हुआ.
कुंती देवी बनी उप मुख्य पार्षद
नरपतगंज उप मुख्य पार्षद का परिणाम भी चौंकाने वाला रहा. मतदाताओं ने कुंती देवी पर विश्वास जताते हुए 1911 मत दिए. दूसरे स्थान पर रही फूलकुमारी देवी को 1871 मत प्राप्त हुआ. इसी तरह कुंती देवी ने 40 मतों के अंतराल से फूल कुमारी देवी को पराजित किया. उप मुख्य पार्षद चुनाव परिणाम में तीसरे स्थान पर आशा देवी को 1696, गंगा देवी को 1383, अनीता देवी को 1337, बिन्दा देवी को 1238, खुशबू प्रिया को 1087, पुष्पा कुमारी को 889, नीलम देवी को 859, रमित देवी को 855, ललिता कुमारी को 758 सजनी देवी को 711 मत प्राप्त हुए.
ये बने वार्ड पार्षद
नरपतगंज नगर पंचायत में वार्ड संख्या 10 में प्रत्याशी की मौत की वजह से पार्षद पद के चुनाव को रद्द कर दिया गया था. वार्ड संख्या एक से कौशल कुमार दास वार्ड पार्षद चुने गए. वार्ड संख्या दो से बाल कृष्ण पासवान, वार्ड संख्या तीन से रीता देवी, चार से मुखीलाल पासवान निर्वाचित हुए. इसी प्रकार वार्ड संख्या पांच से संतोष यादव, वार्ड संख्या छह से रेखा देवी, वार्ड संख्या सात से रौशन, वार्ड संख्या आठ से अमित कुमार, वार्ड संख्या नौ से कंचन कुमारी, वार्ड संख्या 11 से उमा कुमारी, 12 से नाजदा परवीन, वार्ड 13 से प्रलयंकर सिंह, वार्ड संख्या 14 से नवीन खातून, वार्ड 15 केशव कुंदन, वार्ड संख्या 16 से राधानंद, वार्ड संख्या 17 से भीम कुमार राय, वार्ड संख्या 18 से शारदा देवी, वार्ड संख्या 19 से उषा देवी और वार्ड संख्या 20 से विमल देवी जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें- Patna Boat Drowned: पटना के मनेर में डूबी नाव, 14 लोग सवार थे, 7 लापता, चारा लेकर लौटने के दौरान हादसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)