Nikay Chunav Story: जेल में प्लानिंग के तहत हुई थी पति की हत्या, आरा में शौहर की मौत के 22 दिन बाद पत्नी ने जीता चुनाव
Arrah News: आरा में 29 नवंबर को घर के बाहर मंटू सोनार को पांच गोली मारकर अपराधियों ने मौत के घाट उतारा था. मंगलवार को पत्नी जुगनू देवी ने मुख्य पार्षद का चुनाव जीता है.
![Nikay Chunav Story: जेल में प्लानिंग के तहत हुई थी पति की हत्या, आरा में शौहर की मौत के 22 दिन बाद पत्नी ने जीता चुनाव Bihar Nikay Chunav Story: Husband was Murdered under Planning in jail, wife won election 22 days after Husband's death in Arrah ann Nikay Chunav Story: जेल में प्लानिंग के तहत हुई थी पति की हत्या, आरा में शौहर की मौत के 22 दिन बाद पत्नी ने जीता चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/afa4011b654c26187bb0edfbc152a0a21671589557317576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. अक्सर देखा जाता है कि चुनाव में सहानुभूति फैक्टर काम आ जाता है. ऐसी ही एक कहानी बिहार के भोजपुर में देखने को मिली. भोजपुर में पति की मौत ने बाद जिले के सबसे चर्चित सीट शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद की पद पर पत्नी ने जीत हासिल की है. 22 दिन पहले अपराधियों ने पूर्व की चुनावी रंजिश में महज चार सेकेंड में पांच गोली मारकर शाहपुर गांव निवासी मंटू सोनार की हत्या कर दी थी. अब मंगलवार को उनकी पत्नी जुगनू देवी ने मुख्य पार्षद का चुनाव जीता है. पति की हत्या की प्लानिंग जेल के अंदर की गई थी और ऑफिस के बाहर गोली मारी गई थी.
पत्नी बोली- पति का सपना साकार करेंगे
पति की हत्या के बाद भी जुगनू देवी का आत्मविश्वास नहीं टूटा जिसके बाद जनता के भरोसे पर खरा उतरी और जीत हासिल की. जुगनू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार तिवारी को 679 वोट से हराकर विजयी हुईं. इनको जनता ने 1837 वोट दिया है. जीत के बाद भी जुगनू देवी के चेहरे पर मायूसी छाई थी. न ही जुगनू ने खुशी मनाई और न ही जीत की माला पहनी. उनके आंखों से सिर्फ आंसू गिर रहे थे. बस एक ही शब्द उन्होंने बोला मेरी इतनी हिम्मत नहीं कि मैं कुछ बोल सकें,लेकिन पति के सपने को पूरा जरूर करूंगी. जीतने के बाद अपने क्षेत्र में जाकर जुगनू देवी ने जनता को धन्यवाद किया और उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद शाहपुर नगर पंचायत की जनता ने जुगनू देवी को माला पहनाकर उनको आशीर्वाद दिया.
28 नवंबर को हुई थी पति की हत्या
बता दें कि जुगनू देवी के पति मंटू सोनार की अपराधियों ने 28 नवंबर को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी. सके बाद भोजपुर पुलिस एक विशेष टीम बनाकर हत्या मामले में शामिल जिले के दुर्दांत अपराधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मंटू सोनार का कल श्राद्ध कर्म होना है. उससे पहले जुगनू देवी जीत हासिल कर षड्यंत्रकारी को एक बड़ा जवाब दिया है.
कड़ी सुरक्षा में हुई काउंटिंग
बता दें कि चुनाव के दौरान मंगलवार को विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती थी. क्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल में मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गई थी. बिना प्रवेश पत्र के मतगणना हाल में नहीं जाने दिया जा रहा था. पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही मुख्य प्रवेश द्वार से जाने की अनुमति मिली. सशस्त्रत्त् बलों के अलावा पुरुष एवं महिला लाठी बल की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई थी.
यह भी पढ़ें- Arrah News: निकाय चुनाव में एक परिवार की झोली में तीन पद, आरा में पति-पत्नी और चाची ने जीता इलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)