बिहार: मिथिलांचल में 87 साल बाद जल्द शुरू होगा निर्मली-सरायगढ़ रेल खंड
1934 में मिथिलांचल में भूकंप आने के बाद निर्मली से सरायगढ़ के बीच का रेलवे खंड निलंबित कर दिया गया था. 87 सालों के बाद अब जल्द ही इसके शुरू होने की संभावना है.
![बिहार: मिथिलांचल में 87 साल बाद जल्द शुरू होगा निर्मली-सरायगढ़ रेल खंड Bihar: Nirmali-Saraigarh rail section to start soon in Mithilanchal Area बिहार: मिथिलांचल में 87 साल बाद जल्द शुरू होगा निर्मली-सरायगढ़ रेल खंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31062357/Indian-Railways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में निर्मली और सरायगढ़ के बीच रेल खंड 87 सालों के बाद अब जल्द ही शुरू होने की संभावना है. ट्रायल रन के दौरान रविवार को एक रेलवे इंजन निर्मली पहुंचा और अधिकारी कुछ दिनों में भारतीय रेलवे की सुरक्षा और तकनीकी प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं.
1934 में मिथिलांचल में भूकंप आने के बाद निर्मली से सरायगढ़ के बीच का रेलवे खंड निलंबित कर दिया गया, जिसने मीटर गेज रेलवे लाइन को नष्ट कर दिया, जो दो स्थानों से जुड़ा था. निर्मली तक इंजन पहुंचने के बाद, स्थानीय निवासियों ने प्रार्थना का आयोजन किया और पारंपरिक शैली में इसका स्वागत किया.
कोसी महासेतु का निर्माण भी पूरा हो गया है
रेल और सड़क के लिए कोसी महासेतु का निर्माण भी पूरा हो गया है और आम जनता के लिए इसे चालू किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी नदी पर एक रेलवे पुल के निर्माण की आधारशिला रखी और इसे कोसी महासेतु का नाम दिया.
यह भी पढ़ें-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन आज, तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दी शुभकामनाएं
बिहार: खगड़िया में बम विस्फोट, बच्चे की मौत, दो घायल, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ हादसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)