Bihar Corona Update: बिहार में जनप्रतिनिधियों पर कोरोना का कहर जारी है. रोजाना नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिल रही है. इधर, एक-एक कर नीतीश कैबिनेट के मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री समेत पांच मंत्रियों के संक्रमित होने के बाद अब दो और मंत्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) शामिल हैं. दोनों ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.


दौरे पर जा रहे थे मुकेश सहनी 


मुकेश सहनी ने ट्वीट कर लिखा, " आज से मुझे मुंबई और लखनऊ की यात्रा पर जाना था. उसी के क्रम में कोरोना का जांच कराई और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपना दौरा रद्द करते हुए अपने आप को सेल्फ क्‍वारंटाइन कर लिया है. मैंने अपना पिछला टेस्ट इस सोमवार (3/1/2022) को कराया था, जिसमें कोरोना नेगेटिव पाया गया था. मेरे से जो भी व्यक्ति पिछले 48 घण्टे में मिले हैं, वो भी अपनी जांच करवा लें."


Bihar Crime: पटना में RJD नेता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, मैरिज हॉल से निकलने के बाद की फायरिंग


 






इधर, शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा, " मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे खुद को अलग करें और टेस्ट करवाएं. पांच तारीख को, बिहार कैबिनेट की बैठक से पहले, मैं कोरोना नेगेटिव पाया गया था. लेकिन जब मैंने आज फिर से अपना टेस्ट कराया, तो संक्रमित पाया गया."


 



 


विधानसभा बंद करने का आदेश जारी


मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विधानसभा बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बिहार विधानसभा में पिछले 3 दिनों में 20 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले, ऐसे में 16 जनवरी तक विधानसभा बंद किया गया है. इस बाबत बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश जारी किया है. विधानसभा अध्यक्ष की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, विधानसभा के सभी कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच होगी. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: पप्पू यादव रिटर्न! कोरोना संक्रमण के बीच ‘देवदूत’ बनकर NMCH पहुंचे, कहा- मैं पप्पू यादव हूं, जरूरत पड़े तो कॉल करें


Patna News: बाइक नहीं रोकने पर पुलिस ने युवक को मारा, जख्मी होने के बाद बेकाबू हुए लोग, पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा