पटना: सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज नीतीश कुमार ने 17वें विधानसभा के पहले कैबिनेट की बैठक बुलाई. बैठक में नई सरकार किस तरह काम करेगी इसपर चर्चा की गई. हालांकि, बैठक में विभागों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. अब 23 नवंबर से 27 नवंबर तक विधानसभा सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में सरकार को बहुमत साबित करना होगा साथ ही इस सत्र विधानसभा के स्पीकर पद का भी चयन होगा.
मालूम हो कि कल शाम नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सत्ता की बागडोर संभाली है. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार के अलावा चौदह मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश सरकार में विजेंद्र यादव, मंगल पांडेय को छोड़कर लगभग सभी चेहरे नए हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 125 सीटें बहुमत हासिल की है. वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं, जिनमें आरजेडी 75 सीटों पर जीत दर्ज कर बिहार चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस को मात्र 19 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं, वाम दलों ने 16 सीटों पर सिक्का जमाया है. एनडीए में बीजेपी 74 सीटें जीतकर दूसरी बड़ी पार्टी बनी है. जबकि उसकी सहयोगी जेडीयू महज 43 सीटें हासिल कर तीसरे नंबर की पार्टी रह गई है. हम और वीआईपी पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- आतंकियों की भाषा बोल रही है कांग्रेस
क्यों पहली बार स्वतंत्र भारत में बिना मुस्लिम मंत्री के बिहार सरकार? जानिए वजह