पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव के दो दिन बाद नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं से मिलने जेडीयू कार्यालय पहुंचे. अपनी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं से मुखातिब होने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की और कहा कि लोगों ने एनडीए को जनादेश दिया है और हम सरकार बनाएंगे. साथ हीं यह भी कहा कि अभी विधानसभा भंग किए जाने की प्रक्रिया बाकी है और शपथ ग्रहण को लेकर कोई तारिख अभी तय नहीं की गई है.कल चारों घटक दलों की बैठक होगी इसके बाद फिर विधानमंडल दल की बैठक होगी फिर और इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि कौन विधानमंडल दल का नेता होगा.
मुख्यमंत्री ने चुनाव परिणाम पर कहा कि हम लोग सेवा करते हैं,अगर काम करने के बावजूद हमारे उम्मीदवार हमें वोट नही करते तो ये उनका निर्णय है.जनता मालिक है लोगों को सोच पर उनका अपना अधिकार है.उन्होंने जो फैसला दिया वह हमें मंजूर है.चुनाव हुआ जो परिणाम आए, जो सीट आये,उसे देखा गया की किस तरह से हम लोग के सीट पर क्या किया गया कैसे वोट को बांटा गया, हम लोग तो पूरे एनडीए के लिये अभियान चलाते हैं मगर कोई हमारे खिलाफ अभियान चलाते हैं तो सभी देख रहे हैं.रही बात सरकार चलाने की तो एनडीए के पास बहुमत है और सरकार चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. एनडीए की बैठक में जो भी निर्णय होगा हमलोग उसको मानेंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोगों ने समाज के हर वर्ग की सेवा की है. भाईचारे का माहौल तैयार किया है और अपने शासनकाल में कभी भी कोई दंगा-फसाद नहीं होने दिया. क्राइम, करप्शन और कम्यूनिज्म से हम लोग समझौता नहीं करेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने हम लोगों के बारे में भ्रम फैलाया है और वे उसमें कुछ हद तक कामयाब हुए और हमारा नुकसान भी हुआ. यह बीजेपी को पता लगाना है कि आखिर यह कैसे हुआ. कई लोगों ने वह भी प्रचार किया और झूठा दावा किया जो हो ही नहीं सकता. हमने तो लोगों की सेवा की है और हमेशा जनता का आदेश ही माना है.जिन सीटों पर पार्टी को करारी हार मिली है उनपर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग एक-एक सीटों के चुनाव परिणाम का अध्ययन कर रहे हैं और कई सीटों पर यह बात सामने आई है कि हमें जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है. हालांकि बीजेपी को भी कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन जेडीयू को अधिक नुकसान हुआ है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान NDA की बैठक में तय होगा अगले CM का नाम, जो निर्णय होगा मानेंगे
रजनी शर्मा
Updated at:
12 Nov 2020 08:01 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलोगों ने साथ मिलकर एनडीए के लिए काम किया है बावजूद इसके भ्रम फैलाया गया,अब यह पता लगाना बीजेपी का काम है कि यह कैसे हुआ.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -