Nitish Kumar Effigy Burnt Outside CM Residence: बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच सोमवार (28 अक्टूबर) को सीएम नीतीश के आवास के बाहर बड़ी घटना हुई. एक तरफ सीएम हाउस में एनडीए की बड़ी बैठक चल रही है वहीं आवास के गेट पर एक शख्स हात्मदाह करने की कोशिश करने लगा. हालांकि वहां मौजूद पुलिस वालों ने उसे बचा लिया. इस दौरान सीएम आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई.


सीएम नीतीश का पुतला फूंका


जानकारी के मुताबिक सीएम आवास के बाहर अचानक एक युवक कार से पहुंचा. उसके हाथ में सीएम का पुतला था. युवक जैसे ही कार से उतरा उसने अपने साथ लाए पुतले में आग लगा दी. फिर अचानक कुछ लोग वहां पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इन लोगों ने पुलिस-प्रशासन का पुतला भी फूंका. पुतला फूंकने वाले शख्स ने आत्मदाह की कोशिश भी की. आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स का नाम राजेश कुमार है. 


जब उससे पूछा गया कि क्या परेशानी है? तो उसने कहा कि मेरी मां की हत्या कर दी गई है. पुलिस प्रशासन एक्शन नहीं ले रहा. उसने बीजेपी नेता पर लगाया हत्या करने का आरोप गाया है. राजेश के मुताबिक स्कार्पियो गाड़ी से रौंद कर उसकी मां की हत्या की गई है. पुतला जलाने वाले राजेश कुमार सिंह पटना जिले के दानापुर से आया था और उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे.


क्यों नाराज थे प्रदर्शन कर रहे लोग


राजेश के साथ आए एक शख्स ने बताया कि कुछ दिन पहले सगुना मोड़ के पास एक अपार्टमेंट में दो बच्चों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद परिवार की एक महिला पर स्कॉर्पियो चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसी के विरोध में हम लोगों ने पुलिस-प्रशासन का पुतला फूंका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सीएम हाउस के बाहर स्थिति शांतिपूर्ण है.