Minister Bijendra Yadav On Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव लगातार अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर पर हमला कर रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उनके इस हमले पर अब सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अपराध कहां नहीं होता है, इस देश में तो पीएम की भी हत्या हुई है.
तेजस्वी को मंत्री बिजेंद्र यादव ने क्या कहा?
वहीं तेजस्वी यादव के बिजली फ्री वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि पता कर लीजिए बिहार में 15 हजार करोड़ बिजली पर सब्सिडी दी जाती है, बिहार में पड़ोसी राज्य से कम कीमत पर बिजली मिलती है. बंगाल और यूपी से कम दाम पर बिजली मिलती है. जब तेजस्वी यादव पैदा हुए थे, उस समय खजाने से लूट हुई थी, वे उसी के प्रोडक्ट हैं.
दुनिया में यह इतिहास है कि खजाने से ही पैसे लूट लिए गए. अपराध पर मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि अपराधिक घटनाएं कहा नहीं होती है, इस देश में तो पीएम की भी हत्या हुई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे. तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार की कृपा से दो बार उप मुख्यमंत्री बन गए.
तेजस्वी ने साधा था सीएम नीतीश पर निशाना
दरअसल तेजस्वी यादव विपक्ष में रहते हुए वे लगातार बिहार सरकार की कमियों और नाकामियों को उजागर कर रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर वे सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया, "हाल के दिनों में सरकार द्वारा संरक्षित और समर्थित अपराधियों द्वारा कई नेताओं समेत सैकड़ों लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है और तीन सांसदों को 'धमकियां' मिली हैं। मुख्यमंत्री अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञ और बेपरवाह हैं." इसी पर मंत्री बिजेंद्र यादव ने उनका जवाब दिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar New: सारण की घूस लेने वाली CO को विभाग ने किया सस्पेंड, वायरल वीडियो की जांच में आरोप सही