पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने अब चुनावी वादे को पूरा करने की कवायद प्रारंभ कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना संक्रमण का मुफ्त टीका देने और सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने के 20 लाख से ज्यादा नए अवसर सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में 15 एजेंडे पर मुहर लगी. इस बैठक में कोरोना के टीका का पूरे राज्य में निशुल्क टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में राज्य से बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायतवार डाटाबेस तैयार करने और इन कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण व अनुरवण बिहार विकास मिशन के तहत कराने का निर्णय लिया गया.


बैठक में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा नए अवसर सृजित करने और अविवाहित महिलाओं के इंटर (12 वीं) पास होने पर 25 हजार और स्नातक पास होने पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया.


बैठक में लिए गए ये फैसले


बैठक में राज्य के वृद्धों के लिए शहरों में आश्रय स्थल बनाने और शहर में रहने वाले बेघर या भूमिहीन गरीबों के लिए बहुमंजिला भवन बनाने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा राज्य के प्रत्येक आईटीआई और पॉलिटेकनिक संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय सेंटर ऑफ एक्सलेंस बनाने का भी निर्णय लिया गया.


बैठक में युवाओं को व्यवसाय से जोड़ने के लिए परियोजना लागत पर 50 फीसदी अनुदान (अधिकतम पांच लाख रुपये) देने पर फैसला हुआ है, और अधिकतम पांच लाख का ऋण मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर देने का भी फैसला लिया गया.


यह भी पढ़ें-


नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, राज्य के लोगों को दिया जाएगा कोरोना का मुफ्त टीका


बिहार में अगले साल होंगे पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी