Bihar Cabinet Expansion Date: बिहार की महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बिहार की कैबिनेट का विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है. 24 अगस्त को बिहार में फ्लोर टेस्ट होना है. सूत्रों की मानें तो इससे पहले बिहार में कैबिनेट की तस्वीर साफ हो जाएगी. 


बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार में सात दल शामिल हैं. इन्हीं सात दलों के 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी नीतीश कुमार ने राज्यपाल को मंगलवार को सौंपी थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. कैबिनेट की तस्वीर कैसी होगी ये तो भविष्य में पता चलेगा लेकिन इससे पहले ही सहयोगी दलों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कांग्रेस की मांग है कि कम से कम चार मंत्रालय मिले. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले कहा कि कांग्रेस को कम से कम चार मंत्रालय मिलने चाहिए. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी का मान्य होगा.


Exclusive: कांग्रेस MLA की जुबानी बिहार में नई सरकार बनने की कहानी, कैसे महागठबंधन में आए नीतीश? पढ़ें इनसाइड स्टोरी


वहीं, जीतन राम मांझी भी पीछे नहीं है. कांग्रेस से पहले हम पार्टी के सुप्रीमो अपनी पार्टी के लिए दो मंत्रालयों की मांग कर चुके हैं. सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप यादव ने स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की है. महागठबंधन की पिछली सरकार में तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं. तेज प्रताप यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे हैं. गौरतलब है कि बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने शपथ ली. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं. 


Bihar New Government: बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ तेजस्वी यादव को मिली Z प्लस सिक्योरिटी, गृह विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा