पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज बुलाई गई एनडीए की बैठक के बाद बड़ी खबर आ रही है किस वर्तमान बिहार सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक आज शाम चार बजे होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान सभा को भंग करने का फैसला करेंगे और इसी के साथ सभी सदस्य अपना अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे. बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इसमें बैठक में मंत्री परिषद के सदस्य शामिल होंगे.इसी बीच एक ये भी खबर आ रही है कि बिहार विधान सभा चुनावों में बहुमत प्राप्त करने वाला दल एनडीए अब दीवाली के बाद अपना नया नेता चुनेगा. रविवार को दोपहर 12.30 बजे एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, और इस बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा. खबर ये है कि इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
बताते चलें कि 17 वीं बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 243 सदस्यीय सदन में एनडीए को 125 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत मिला है. और राज्य में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. आज मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की एक अनौपचारिक बैठक हुई. जिसमें सभी चारों दलों बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के तमाम बड़े नेताओं ने इसमें शिरकत की.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज हो सकती है विधानसभा भंग करने की सिफारिश, शाम 4 बजे नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक
रजनी शर्मा
Updated at:
13 Nov 2020 02:55 PM (IST)
बिहार सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक आज शाम चार बजे होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान सभा को भंग करने का फैसला करेंगे.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -