पटना: बिहार में अब सरकार गठन की कवायद शुरू हो गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगे और किस पार्टी के कितने नेता मंत्री बनेंगे इस पर भी अटकलें तेज है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे जेडीयू कार्यालय और नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर अपने विधायकों के साथ मंथन किया. इस दौरान अटकलें ये भी लगती रही कि जिन सीटों पर हार हुई है उस पर भी मंथन की जा रही हैं, मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ-साथ पार्टी प्रकोष्ठ के नेताओं से भी मुलाकात की. चुनाव परिणाम के बाद पहली बार नीतीश कुमार से मुलाकात करने वालों में सांसद आरसीपी सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, मंत्री संजय झा शामिल थे. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी,मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे.
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं वहीं एनडीए सरकार गठन की कवायदों में जुट गई हैं और इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीपावली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें
बिहार: नतीजों के बाद पहली बार नीतीश कुमार पहुंचे जेडीयू कार्यालय, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ किया मंथन
रजनी शर्मा
Updated at:
12 Nov 2020 07:12 PM (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे जेडीयू कार्यालय और नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -