पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान की मौजूदगी में आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही दोनों नए उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने भी शपथ ली. ऐसे में शपथ ग्रहण के बाद मीडिया ने जब उनसे यह सवाल किया कि इस बार सुशील मोदी को डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया गया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम क्यूं नहीं बनाया गया यह सवाल आपको बीजेपी नेताओं से पूछना चाहिए, क्यूंकि यह उनका फैसला है कि सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री ना बनाया जाए.





वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि जनादेश के आधार पर एनडीए की सरकार बनी है, अब हम आगे साथ मिलकर काम करेंगे और बिहार के जनता की सेवा करेंगे बता दें कि यह पहली बार है कि जब एनडीए की सरकार बनी हो और सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री ना बने हों. इस बार बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री की कमान दो नए चेहरों तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को सौंपी है.


मालूम हो कि कल कटिहार के नगर विधायक तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल का नेता और बेतिया विधायक रेणु देवी को उपनेता घोषित किए जाने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई देने के साथ ही एक इमोशनल ट्वीट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, " भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.


यह भी पढ़ें- 


नीतीश के साथ ही बीजेपी विधायक रेणु देवी ने भी ली शपथ, जानें-बिहार की अगली संभावित डिप्टी CM के बारे में


नीतीश कुमार के बारे में कितना जानते हैं आप? पढ़ें बिहार के CM के बारे में सबकुछ