बिहार: नीतीश कुमार ने गर्वनर को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनाने की कवायद शुरु
सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद अब सूबे में नए सरकार की कवायद तेज हो गई है. सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार वापस सीएम आवास लौट गए.
राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के पहले शाम 4 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक भी हुई. बैठक में नीतीश कुमार ने दिवंगत नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रख उन्हे श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया. साथ हीं कहा कि सभी मंत्रियों का कार्य हमेशा याद रखा जाएगा. कोरोना के समय सभी ने बेहतर काम किया. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने मंत्री मंडल भंग करने की घोषणा भी कर दी.