पटना: बिहार को आज मिल गई एक नई सरकार.इस सरकार के मुखिया बने नीतीश कुमार. एनडीए ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना लिया और आज सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने किया शपथ ग्रहण.बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीट हासिल करने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को नेता चुना.आज राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार की एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी हो गई है. इस घड़ी के गवाह बने इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जो आज दिल्ली से पटना इस समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बनी एनडीए की सरकार में सीएम समेत कुल 15 मंत्रियों ने शपथ ली है. सरकार में बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री के तौर पर शामिल हुए है. सरकार में जेडीयू की तरफ से विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी और पहली बार विधायक बनीं शीला कुमारी को शामिल किया गया है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. वह जेडीयू के कोटे से मंत्री बने हैं. इसके अलावा वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. वह भाजपा के कोटे से मंत्री बने हैं. वहीं, वरहीं खबर आ रही है कि बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
बिहार: CM पद पर नीतीश कुमार की ताजपोशी, अमित शाह और जेपी नड्डा बने खास मेहमान
रजनी शर्मा
Updated at:
16 Nov 2020 05:43 PM (IST)
बिहार को आज मिल गई एक नई सरकार.इस सरकार के मुखिया बने नीतीश कुमार. एनडीए ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना लिया और सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने किया शपथ ग्रहण.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -