सुपौल : सुपौल नगर परिषद के कार्यो से गुस्साए वार्ड पार्षद ने नगर परिषद के कार्यालय में आज ताला जड़ दिया है इस दौरान कार्यालय के कुछ कर्मी अंदर हीं फसे रहे और देर से आये कर्मियों को बाहर हीं छोड़ दिया. दरअसल सुपौल नगर परिषद वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद का कहना था कि कड़ाके की ठंड में नगर परिषद द्वारा पिछले 3 सालो से गरीबो के बीच कंबल वितरण नही होने से नाराज होकर उन्होने परिषद कार्यालय में जड़ा ताला.
पार्षद का आरोप था कि वार्ड में जो गरीब लोग हैं उन सबको कचरा का डिब्बा भी नही दिया गया है जिससे वार्ड की जनता हमलोगों को कसूरवार समझती है.हमें गाली पड़ती है.वार्ड पार्षद की माने तो नगर परिषद केवल लोगों से टैक्स वसूल करती है पर गरीबो की मदद नही करती है.इस दौरान कार्यालय पहुँचे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी लौटा दिया गया.
नगर परिषद के नाराज वार्ड पार्षद के संबंध में जब कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इनकी मांग है कि नगर परिसद में कंबल वितरण नही किया गया.
हमलोग सरकार के निर्देशानुसार कंपनी के माध्यम से कंबल वितरण जल्द कराएंगे,जहां तक कचरा डब्बे के बारे में सवाल है तो जो डब्बे और कचरा उठाने का शुल्क देते हैं उन्ही को हम डब्बा दे सकते हैं हमको भो सरकार को जबाब देना पड़ता है.