Bihar Weather Update: गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत, पटना-गया सहित इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट
Bihar Weather Update: मौसमविदों की मानें तो मंगलवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के अधिकांश स्थानों पर लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. ज्यादा गर्मी के साथ ही लू की भी संभावना बनी रहेगी.
![Bihar Weather Update: गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत, पटना-गया सहित इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट Bihar: No relief from heat, alert issued for these districts including Patna, gaya, aurangabad, see full list Bihar Weather Update: गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत, पटना-गया सहित इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/529adf5b63d134cae8283d6f9032fd63_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बीते 24 घंटों में पूरे बिहार में मौसम शुष्क बना रहा. राजधानी पटना सहित डेहरी, मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण जिले का माधोपुर, औरंगाबाद, नवादा और नालंदा जिले का हरनौत सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि सोमवार को राज्यभर में सबसे कम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस बांका और शेखपुरा में दर्ज किया गया.
अधिकांश स्थानों पर बनी रहेगी लू जैसी स्थिति
मौसमविदों की मानें तो मंगलवार को भी प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के अधिकांश स्थानों पर लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. ज्यादा गर्मी के साथ ही लू की भी संभावना बनी रहेगी. जबकि उत्तर बिहार के कई जगहों पर बारिश से लोगों को गर्मी राहत मिल सकती है. मिली जानकारी अनुसार अभी भी प्रदेश के अधिकांश भागों में खासकर प्रदेश के दक्षिण और उत्तर-पश्चिमी भाग में शुष्क और गर्म पछुआ हवा व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है.
विभाग की मानें तो केवल उत्तर पूर्वी भागों में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवा का प्रवाह 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले 24 घंटों तक शुष्क बना रहेगा. औरंगाबाद, अरवल ,बक्सर, भभुआ, रोहतास, पटना, गया नवादा और नालंदा जिले में लू चलने की संभावना है. इन सभी जिलों के नागरिकों को मौसम विभाग की ओर से धूप में अनावश्यक रूप से ना निकलने की सलाह दी गई है.
बता दें कि सोमवार को बिहार में 21 जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस एवं 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, उसकी सूची इस प्रकार है- पटना 42.4 डिग्री, गया 42.9 डिग्री, भागलपुर 41.2 डिग्री, छपरा 40.2 डिग्री, सुपौल 40.3 डिग्री, भागलपुर के सबौर में 41.4 डिग्री, डेहरी 42.8 डिग्री, मोतिहारी 40.4 डिग्री, शेखपुरा 44 डिग्री, पश्चिमी चंपारण के माधोपुर में 41.2 डिग्री, जमुई में 43.2 डिग्री , भोजपुर में 43.2 डिग्री, वैशाली में 41.2 डिग्री, सीतामढ़ी जिले के पुपरी में 40 डिग्री, औरंगाबाद में 42.9 डिग्री, बेगूसराय में 41.2 डिग्री , खगड़िया में 42.3 डिग्री, बांका में 44 डिग्री, नवादा में 43.6 डिग्री, नालंदा जिला का हरनौत में 42.8 डिग्री, सीवान जिले के जीरादेई में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: अरवल में तीन शातिर ठग गिरफ्तार, चूना लगाने की ट्रिक जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)