गैर-ईसाईयों को इस बार क्रिसमस पर चर्च में नहीं मिलेगी एंट्री, कोरोना की वजह से लिया गया फैसला
इस संबंध में चर्च के पादरी ने बताया कि कोरोना काल की वजह से इस बार चर्च में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
गया: बिहार के गया जिले के गांधी मैदान स्थित नार्थ चर्च ऑफ इंडिया और सेंट बेपिस्ट चर्च में कोविड-19 के कारण इस बार क्रिसमस पर गैर ईसाईयों की एंट्री बंद रहेगी. इस बार क्रिसमस पर सिर्फ ईसाई समुदाय के लोग ही चर्च में होने वाले विशेष प्रार्थना में शामिल होंगे. वहीं, इस बार चर्च में कैंडल नहीं जलाए जाएंगे.
चर्च की सजावट का काम किया गया पूरा
मिली जानकारी अनुसार कल सुबह 9:30 से 11:30 तक चर्च में पारंपरिक कैरोल गाए जाएंगे. वहीं, क्रिसमस के लिए आज पूरी तैयारी कर ली गयी है. चर्च की रंगाई से लेकर आकर्षक लाइटों से सजाई तक, सारा काम पूरा कर लिया गया है.
कल की जाएगी विशेष पूजा और प्रार्थना
इस संबंध में चर्च के पादरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार चर्च में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि आज रात में प्रभु यीशु के आगमन को लेकर विशेष पूजा और प्रार्थना की जाएगी. इस वर्ष कोरोना कहर लगभग सभी धर्म से जुड़े लोगों के पर्व-त्योहारों पर पड़ा है. लोग घर में पर्व मनाने को विवश हैं.
क्रिसमस का ईसाईयों के बीच होता है खास महत्व
बता दें कि ईसाई धर्म से जुड़े लोगों के लिए क्रिसमस डे काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन शहर के सभी गिरजाघरों में सुबह से प्रार्थना सभा के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो देर रात तक जारी रहता है. हालांकि, इस वर्ष कोरोना के कारण गिरजाघरों में क्रिसमस डे पर प्रार्थना सभा, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा.