बक्सर: बिहार के बक्सर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुखिया के बेटे की हत्या मामला का उद्भेदन कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 30 नवंबर को करहसी के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह के बेटे की कुछ अपराधियों ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह अपने खेत में हार्वेस्टर से धान कटवा रहा था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित एस.आई.टी. टीम का गठन कर कार्रवाई की और मामले का उद्भेदन किया.
इस संबंध में बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप यादव, जो इसी पंचायत के नोनियापुर गांव का रहने वाला है, उसने अपनी मां को आने वाले चुनाव में मुखिया बनाने के लिए पूर्व मुखिया के बेटे की हत्या अपने गुर्गों द्वारा कराई है. ताकि, इस घटना के बाद कोई डर से उसकी मां के खिलाफ चुनाव ना लड़े. उन्होंने बताया कि हत्या में आठ लोग शामिल थे, जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधियों में अजय कुमार रजक ग्राम कोटवा नारायणपुर जिला बलिया, शेरू यादव त्रिलोचनपुर थाना राजपुर तथा कृष्ण कुमार उर्फ महाकाल ग्राम देवढिया थाना राजपुर के हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल 4 फोन बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: संदिग्ध अवस्था में JDU विधायक के बेटे की मौत, कार सर्विसिंग कराने गया था पूर्णिया
बिहार: दरभंगा में ओवरलोडेड ट्रक की वजह से ध्वस्त हुआ पुल, मलबे के साथ नीचे गिरा वाहन