Naxalite Arrested: भोजपुर का नक्सली मुखिया पासवान 9 साल बाद गिरफ्तार, सिलेंडर बम मामले में ढूंढ रही थी पुलिस
Naxalite Mukhiya Paswan: कई सालों से फरार चल रहे नक्सली मुखिया पासवान को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलसि के अनुसार आरोपी पर कई संगीन मामले दर्ज हैं.
Naxalite Mukhiya Paswan Arrested: भोजपुर पुलिस ने सालों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली मुखिया पासवान को मंगलवार (07 मई) गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु डीएसपी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चरपोखरी और अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर नक्सली मुखिया पासवान को अगिआंव बाजार से गिरफ्तार किया. करीब नौ सालों से पुलिस उसे तलाश कर रही थी. नक्सली कांड के अलावा अगिआंव बाजार में भी लूट व डकैती के दो मामले उसके विरुद्ध दर्ज हैं.
मुखिया पासवान पर कई मामले दर्ज
मुखिया पासवान पर चरपोखरी में नक्सली व विस्फोट कांड के अलावा अगिआंव बाजार थाना में साल 2012 में लूट व साल 2018 में डकैती से जुड़ा मामला दर्ज हुआ था. कांड में गिरफ्तारी के डर से वो दिल्ली समेत अन्य जगहों पर भाग कर रहता था. इस दौरान घर पर आने की सूचना मिलने के बाद वह पकड़ा गया. पुलिस अब इस मामले के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.
इसकी जानकारी देते हुए पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि अगिआंव बाजार निवासी नक्सली मुखिया पासवान चरपोखरी और अगिआंव बाजार थाना में दर्ज कई संगीन मामलों में वांछित था. वहीं, दो जुलाई 2015 को चरपोखरी-कथराई पथ पर रेलवे लाइन से पूरब पुलिया के नीचे गड्ढा खोदकर पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर एक पुलिया के नीचे नक्सलियों की ओर से सिलेंडर बम प्लांट किया गया था.
तब भोजपुर पुलिस और सीआरपीएफ की सक्रियता से बम बरामद कर लिया गया था. उस मामले में भोजपुर और औरंगाबाद के आधा दर्जन नक्सलियों का नाम आया था. समय रहते नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस टीम ने पानी फेर दिया था. उस समय नहर पुलिया से पांच-पांच किलो का आईईडी बम लगा दो सिलेंडर, डेटोनेटर, एलुमिनियम इलेक्ट्रिक का दो अदद एक्सप्लोसिव बरामद किया गया था. पटना से आई बम निरोधक दस्ता की टीम ने लैंड माइंस को निष्क्रिय किया था.
गुप्त सूचना के अधार पर गुई गिरफ्तारी
एसडीपीओ के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वांछित नक्सली मुखिया पासवान अगिआंव बाजार में कहीं छुपा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस टीम ने अगिआंव बाजार में छापेमारी अभियान चलाकर नक्सली मुखिया पासवान को धर दबोचा.
एसडीपीओ ने बताया, "नक्सली मुखिया पासवान के खिलाफ चरपोखरी थाना में कांड संख्या 198/15 धारा 03/04 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 10/13/16/17 अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेंशन) एक्ट, 17 सी. एल. एक्ट और अगिआंव बाजार में कांड संख्या 35/12 और कांड संख्या 51/18 धारा 395 दर्ज है".
ये भी पढ़ेंः Motihari Crime: दामाद और बेटे के साथ मिलकर पिता ने की थी बेटी की हत्या, मोतिहारी पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार