मोतिहारी: राज्य सरकार ने शादी विवाह समेत अन्य खुशी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगाया है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. वो खुलेआम हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गरीबा खाप गांव का है, जहां शादी समारोह के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा में जमकर गोलियां चली हैं.


गांव के ही दबंगों ने की हर्ष फायरिंग 


बता दें कि लड़की की शादी के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा में गांव का ही दबंग गोलू राज और एक अन्य युवक बार बाला के साथ स्टेज पर चढ़कर नाचने लगा. वहीं, इस दौरान उन्होंने उनके पास रहे बंदूक को निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. इधर, मौके पर मौजूद लोग आर्केस्ट्रा का आनंद उठाते रहे. घटना 22 अप्रैल की रात बताई जा रही है. 


मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव में 22 अप्रैल की रात लड़की की शादी थी, जिसमें बारातियों के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान दबंगों ने हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि गोलू वही शख्स है, जिसने छह महीने पहले खुद से हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया था.


पुलिस ने नहीं की थी कोई कार्रवाई


वीडियो के कैप्शन में गोलू ने खुद को बादशाह बताया था. लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, इन दिनों गोलू नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने के मामले में घिरा हुआ है. आरोप है कि गरीबा खाप पंचायत के बलुआ मिडिल स्कूल में गोलू ने नाबालिग के साथ शिक्षक के सामने छेड़छाड़ी की है. उसकी इन्ही हरकतों की वजह से गांव के लोग उससे डरे सहमे रहते हैं. 


पुलिस ने कार्रवाई की कही बात


वायरल वीडियो मामले में कल्याणपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पत्रकार बंधुओं की मदद से वीडियो संज्ञान में लाया गया है. मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. वीडियो में दिख रहे दोनों मनचलों की पहचान गरीबा पंचायत निवासी गोलू राज उर्फ अभिजीत और चंदन कुमार के रूप में की गई है. 


यह भी पढ़ें -


Exclusive: 'हम तो पहले ही कार्रवाई कर देते', तेज प्रताप के 'एलान' पर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कहा


Bettiah News: अकेली लड़की के साथ घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, झोपड़ीनुमा आशियाने को भी उजाड़ा, 15 लोगों पर FIR