(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार:अब राज्य सभा चुनाव को लेकर जद्दोजहद,जानें मोदी के खिलाफ विपक्ष किसे उतारने की तैयारी में
रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी खाली हुई इस सीट पर एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर सुशील कुमार मोदी तो तय हो चुके हैं लेकिन महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, इसपर अब भी संशय बरकरार है
पटना: बिहार में चुनाव खत्म हो गए सरकार भी बन गई है लेकिन बिहार के राजनीतिक दल अब भी चुनावी मोड में हैं. पहले विधान सभा अध्यक्ष पद के चुनाव में 51 साल पुरानी परिपाटी टूटी और विपक्ष ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया और अब राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में विपक्ष फिर अपनी उपस्थिती दर्ज कराने जुगत में लग गई है.अब तक संख्या बल के आधार पर ऐसा लग रहा था कि एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी निर्विरोध राज्य सभा चले जाएंगे लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं वो ये हैं कि आरजेडी इस पद पर अपना उम्मीदवार उतार कर मोदी की राह मुश्किल करना चाहती है.रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी खाली हुई इस सीट पर एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर सुशील कुमार मोदी तो तय हो चुके हैं लेकिन महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, इसपर अब भी संशय बरकरार है हालांकि चर्चा दलित नेता श्याम रजक के नाम पर तेज है.आरजेडी अब राज्यसभा चुनाव में दलित कार्ड खेलकर सूबे के दलितों को आकर्षित करने की कोशिश में लग गई है. सूत्रों की माने तो दिवंगत राम विलास पासवान की पत्नी रीना पासवान के उम्मीदवारी पर समर्थन करने की बात कह आरजेडी एनडीए में सेंधमारी करने की कोशिस में जुटी है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कही ये बातें
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक की माने तो उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि रामविलास की पत्नी रीना पासवान इस चुनाव में प्रत्याशी बनें. उन्हें विपक्ष की तरफ से पूरा समर्थन मिलेगा. अगर लोजपा विपक्ष का समर्थन नही लेगी और प्रत्याशी के तौर पर रीना पासवान को नहीं उतारेगी तो ऐसे में विपक्ष अपना उम्मीदवार राज्यसभा में उतार सकती है .श्याम रजक की माने तो बीजेपी को खुद किसी दलित को उम्मीदवार बनाना चाहिए था मगर जिस तरह से सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है उससे एक बात तो साफ है कि बीजेपी दलित विरोधी है.
आरजेडी नेता के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
आरजेडी के दलित विरोधी के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे नकार दिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल की माने तो यह सीट कोई रिजर्व सीट नहीं है. बल्कि रविशंकर प्रसाद के छोड़ने से यह सीट खाली हुई थी. रविशंकर प्रसाद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे. जिस पर दिवंगत रामविलास पासवान चुनकर राज्यसभा गए थे. अब फिर से बीजेपी ने इस सीट पर सुशील कुमार मोदी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि जो श्याम रजक खुद एनडीए छोड़कर जाने के बाद राजद में पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार हो गए हैं बताते चलें कि एकमात्र सीट के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में मतदान 14 दिसंबर को होना है. नामांकन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है. एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी 2 दिसंबर को अपना नामांकन करेंगे.