पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अब अपनी मुहिम बिहार 1st बिहारी 1st के साथ करेंगें 'धन्यवाद यात्रा'. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद चिराग बिहार 1st बिहारी 1st को जनता से मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद करने के उद्देश्य से इस यात्रा पर निकल रहे हैं. चिराग ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 मे बिहार की महान जनता का जो प्यार, समर्थन और आशीर्वाद बिहार 1st बिहारी 1st को मिला है, उसके लिए हम समस्त प्रदेश वासियों का आभार प्रकट करते हैं.पहली बार लोक जन शक्ति पार्टी अकेले चुनावी मैदान में उतरी थी और तकरीबन 25 लाख लोगों ने बिहार 1st बिहारी 1st को अपना आशीर्वाद दिया और इस चुनाव में पार्टी को लगभग 6 प्रतिशत वोट भी मिला है. हम अपनी और पार्टी की ओर से जनता को धन्यवाद देते हैं और जनता को शुक्रिया अदा करने को लिए पार्टी प्रदेश के हर जिले मे धन्यवाद यात्रा निकालेगी. ये यात्रा छठ महापर्व के बाद निकलेगी.