आरा: बिहार में अब ट्रेन से एक शहर से दूसरे शहर बालू पहुंचाया जाएगा. अब तक यात्रियों और अन्य सामानों को ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाली रेल का अब बालू ढोने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. इससे राज्य भर के लोगों को फायदा होगा. खासकर आरा-पटना के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है.
उद्घाटन करने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री
दरअसल, रविवार को भोजपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और आरा के स्थानीय सांसद राजकुमार सिंह ने बड़ा एलान करते हुए ये कहा कि अब बिहार में ट्रेन के जरिये बालू की ट्रांसपोर्टिंग होगी. यानी कि ट्रेन के माध्यम से ही बिहार में एक शहर से दूसरे शहर बालू ले जाया जाएगा. आरा में नवनिर्मित प्लेटफार्म और स्टेशन भवन का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने यह बात कही.
आरा सांसद ने कहा कि भोजपुर जिला के कुल्हड़िया में बन रहे माल गोदाम का फायदा स्थानीय लोगों को भी होगा. जिस तरह से देश के अन्य शहरों में अनाज, छड़, सीमेंट और अन्य खाद्य आपूर्ति में सहूलियत होती है. उसी तरह भोजपुर जिले में सोन नदी से निकलने वाली बालू को भी ट्रेन के माध्यम से दूर-दूर तक पहुंचाया जाएगा.
रेलवे द्वारा बालू भेजा जाएगा
उन्होंने कहा कि बालू के नियंत्रण कक्ष से रेलवे द्वारा बालू भेजा जाएगा. बालू वहां से निकलते रहता है, जो रेलवे से उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार समेत जहां कही भी जाना होगा वहां बालू जाएगा. इसके आलावा भी उन्होंने कई बाते कहीं.
यह भी पढ़ें -