पटना: राष्ट्रीय स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने अनेक छात्रों के साथ सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन किया. संगठन के प्रदेश प्रभारी रोशन लाल बिट्टू, प्रदेशाध्यक्ष चुन्नू सिंह की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च किया और जेईई पेपर लीक मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी कराने की मांग रखी. छात्र संगठन की प्रमुख मांग यह रही कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टीस की देख रेख में की जाए.


असंतोष की भावना पैदा करेगा


प्रदर्शन के माध्यम से एनएसयूआई ने यह भी चिंता जताई है कि अगर इस मामले को जल्द नहीं सुलझाया गया और आरोपियों को सजा नहीं दी गई तो यह छात्र वर्ग में असंतोष की भावना पैदा करेगा. साथ ही यह भी कहा कि पेपर लीक की इस घटना के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा करवाई गई बाकी परीक्षाएं भी शक के घेरे में है.


एनएसयूआई ने कहा, “सीबीआई द्वारा दर्ज हुई शिकायत में जिनके नाम हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. जेईई जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में ऐसी घटना होना आज हर उस छात्र के लिए चिंता का विषय बन गई है, जो प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी जो कि देश में कई महत्वपूर्ण परीक्षा करवाने की जिम्मेदार है, आज शक के घेरे में है. केंद्र सरकार की नाक के नीचे ऐसी घटना का होना मोदी कैबिनेट की एक और नाकामी का सबूत है.”


धरनास्थल पर जमकर नारेबाजी की


एनएसयूआई ने दावा किया कि इस पेपर लीक की सीधी-सीधी जिम्मेदार मोदी सरकार ही है क्यूंकि नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी हाल ही में नवंबर 2017 में इसी केंद्र सरकार द्वारा स्थापित की गई थी. बता दें कि एनएसयूआई प्रदर्शनकारीयों ने धरनास्थल पर जमकर नारेबाज़ी की.


हालांकि, विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, संगठन के राज्य प्रभारी रोशन लाल बिट्टू जी, प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह , निशांत सिंह बिट्टू यादव कमलेश जी शाश्वत शेखर और आदित्य सिलटू को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से मिलने बीपीसीसी अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन राजेश राठौड़ सचिवालय थाना आए.  


यह भी पढ़ें -


Janata Darbar: नीतीश कुमार के सामने ही बोली महिला, JDU विधायक ने कराई पति की हत्या, कार्रवाई कीजिए


Bettiah News: नशे में धुत सेना के जवान ने खोया आपा, पत्नी समेत तीन लोगों को मार दी गोली