बिहार: ANMMCH में नर्सिंग की छात्रा ने होस्टल की छत से लगाई छलांग, गंभीर हालत में पटना रेफर
नर्सिंग छात्रावास के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे कुछ गिरने की आवाज आई. तभी जब उसने कमरे से बाहर जाकर देखा तो पाया कि बबिता बेहोश पड़ी थी.
गया: बिहार के गया जिला स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग होस्टल में जीएनएम सेकंड ईयर की छात्रा बबिता कुमारी गुरुवार की देर रात होस्टल की छत से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. होस्टल के तीसरे मंजिले छलांग लगाने की वजह से बबिता बुरी तरह घायल हो गई है. हादसे के बाद उसे आननफानन एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों से उसे बेहतर इलाज पटना रेफर कर दिया. बताया जाता है कि उसके रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से टूट चुकी है.
कारण का लगाया जा रहा पता
इस संबंध में एएनएमएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि छात्रा छत से क्यों कूदी, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि होस्टल में नाईट गार्ड, वार्डन और प्राचार्य की उपस्थिति अनिवार्य होती है. ऐसे में ये भी जांच की जा रही है कि घटना के वक्त कौन-कौन गायब थे. जो भी कर्मी दोषी पाएंगे जाएंगे चाहे वह कोई भी हो उनपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घायल के परिजनों को भी घटना के कारण की कोई जानकारी नहीं है.
पति से बात कर रही थी छात्रा
इधर, नर्सिंग छात्रावास के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली प्रभारी प्राचार्य अमिता कुमारी ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे कुछ गिरने की आवाज आई. तभी जब उसने कमरे से बाहर जाकर देखा तो पाया कि बबिता बेहोश पड़ी थी. ऐसे में आननफानन उसे भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि छात्रा बबिता कुमारी अपने पति से बात कर रही थी. इसी दौरान वो छत से कूद गई. हालांकि, पीड़िता ने पुलिस को पैर फिसल कर गिरने की बात कही है.
यह भी पढ़ें -
बिहारः नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, दोनों ने हाथ जोड़कर किया एक-दूसरे का स्वागत
बिहारः जातीय जनगणना के खिलाफ खुलकर सामने आई BJP, तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात से पहले खेला दांव