जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोग तरह-तरह ही तरकीब अपना कर शराब बनाने, पिलाने और खापाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद जिले का है, जहां एसडीओ निखिल धनराज रविवार को उस समय हैरान रह गए, जब छापेमारी के दौरान अनाज की दुकान में उन्होंने देशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ रखा हुआ पाया.


दरअसल, जहानाबाद सदर प्रखंड के गोनवा ग्राम पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सीताराम साहू द्वारा लाभुकों को अनाज में कटौती कर वितरण करने और कटौती किए हुए अनाज को बाजार में बेचने की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर को मिली थी. सूचना मिलते ही एसडीओ खुद गांव में छापामारी करने पहुंच गए.


6 बोरा महुआ किया जब्त


छापेमारी करने पहुंचे एसडीओ को ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से दिए जाने वाले खाद्यान्न में पांच से दस किलोग्राम कम दिया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में जब बारीकी से स्टॉक और वितरण पंजी का मिलान किया गया तो लगभग 22 क्विंटल चावल अतिरिक्त पाया गया, जिसे साहपुर डीलर के यहां बेचने की योजना थी. ऐसे में साहपुर डीलर के दुकान का भी निरीक्षण किया गया, जहां छह बोरा महुआ बरामद किया गया, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया. 


एसडीओ ने कही ये बात 


इस संबंध में एसडीओ निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रता सीताराम साहू और साहपुर डीलर के खिलाफ प्रोसिजर तैयार कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही महुआ की बरामदगी को लेकर मद्यनिषेद और संबंधित थाना द्वारा कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


बिहार सरकार का नया आदेश, लॉकडाउन में मंत्रियों के क्षेत्र में घूमने पर लगाई पाबंदी; जानें क्या है वजह


बिहार: चक्रवात तूफान यास के कारण इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें पूरी लिस्ट