Nalanda Crime: नालंदा में बच्चों के झगड़े में गई बुजुर्ग की जान, एक पक्ष ने पीट-पीटकर मार डाला
Murder In Nalanda: नालंदा में दो बच्चों के झगड़े में एक बुजुर्ग जान चली गई है. आरोप है कि एक पक्ष ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![Nalanda Crime: नालंदा में बच्चों के झगड़े में गई बुजुर्ग की जान, एक पक्ष ने पीट-पीटकर मार डाला Bihar old man beaten to death in Nalanda ann Nalanda Crime: नालंदा में बच्चों के झगड़े में गई बुजुर्ग की जान, एक पक्ष ने पीट-पीटकर मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/93be3251bcb77abbf921f42f525409a817193086821471008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Old Man Murder In Nalanda: नालंदा के नगरनौसा थाना इलाके के कैला गांव में सोमवार (24 जून) को सर्कस देखने के दौरान हुए बच्चे के विवाद को सुलझाने गए एक बुजुर्ग की बदमाशों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मंगलवार की सुबह बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा.
सर्कस देखने के दौरान हुआ झगड़ा
मृतक की पहचान स्वर्गीय बुलकन राम का 60 वर्षीय पुत्र रामलखन राम के रूप में हुई है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में चीख पुकार मची हुई है, घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के लक्ष्मी स्थान के पास सर्कस दिखाया जा रहा था. इसी दौरान उनका बेटा भी वहां सर्कस देख रहा था. इसी बीच आरोपी सुग्रीव ने उनके पुत्र को गाली गलौज करने लगा फिर दोनो के बीच मारपीट हुई जिसके बाद मृतक बुजुर्ग समझाने गए थे.
मारपीट में गई बुजुर्ग की जान
उसके बाद आरोपी सुग्रीव और उसके पुत्र उनके साथ जमकर मारपीट करने लगे, उसी दौरान उनकी मौत हो गई, प्रभारी थाना अध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी थी, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, इस घटना जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में दो आरोपी सुग्रीव और उसके पुत्र सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से मामले में पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है..
ये भी पढ़ेंः Banka News: बांका में भूमि विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, नहर से मिली लाश, हिरासत में 4 लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)