जमुई में बुजुर्ग महिला ने गुरुजी को चप्पल से पीटा, ऐसा क्या हुआ जो मार खाने की आ गई नौबत?
Obscene With Girl Student: प्रभारी हेड मास्टर अपने ही स्कूल की नाबालिग शिष्या के साथ छेड़छाड़ करता था. मामले की जानकारी जब हुई तो पीड़ित छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया.

Old Woman Beat Up HM: जमुई जिले के सोनो प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब खपरिया से गुरु शिष्य के रिश्ते को तारतार करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. मामले को लेकर एक बुजुर्ग महिला का स्कूल के हेड मास्टर को चप्पल से पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पिटाई की खबर सुन कर ग्रामीण भी बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए और स्कूल के बाहर जमकर बवाल काटा.
नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न
बताया जाता है कि प्रभारी हेड मास्टर अपने ही स्कूल की एक नाबालिग शिष्या के साथ छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न करता था. इस मामले की जब जानकारी हुई तो पीड़ित छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल पहुंच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ काफी हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग भी की. बुधवार को पीड़ित छात्रा की मां के बयान पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. शमशेर आलम के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. शमशेर आलम को आरोपित किया गया है. मामला सोनो शैक्षणिक अंचल के नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब खपरिया का बताया गया है. छात्रा की मां ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी पिछले एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रही थी, जब भी उसे स्कूल जाने के कहते वह तरह-तरह के बहाने बनाकर स्कूल जाने से कतराती थी.
जब एक दिन उसे स्कूल भेजने की जिद्द पर अड़ गए ओर दबाव बनाए तो वह काफी रोने लगी. कड़ाई से पूछताछ के बाद मेरी बेटी ने बताया कि स्कूल के शिक्षक शमशेर आलम मेरे अंगों को गलत तरीके से छुते हैं और किसी को नहीं बताने को कहते है. मुझे 20 रुपये भी दिए और बोले कि अगर किसी को नहीं बताओगी तो छात्रवृति की राशि सबसे पहले तुम्हीं को दी जाएगी, जिससे बच्ची डर से स्कूल नहीं आ रही थी.
जब छात्रा के परिजनों को इसकी खबर हुई तो वो काफी आक्रोशित हो गए और मंगलवार को स्कूल पहुंचकर खूब बवाल काटा. इसी दौरान एक महिला ने आरोपी को चप्पल से पीटने का भी प्रयास किया. वहीं दूसरी क्लास की छात्रा सलीहा खातून ने बताया कि हेड सर मेरे पेट और शरीर पर कई जगह हाथ फेरते थे और 20 रुपये भी दिए कहा कि माता-पिता को नहीं बताना है.
आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
यह मामला गांव में आग की तरह फैलता गया और बुधवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजन इकाई ग्राम पंचायत राज के सचिव को कार्रवाई का निर्देश दिया. आरोपी शिक्षक को तत्काक प्रभाव से वेतन अवरुद्ध कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए कहा गया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर हेड मास्टर की गिरफ्तारी की गई.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: सिर कुचला, आंखें फोड़ी और प्राइवेट पार्ट भी काटा, नालंदा में बुजुर्ग की निर्मम हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
