पटना: बिहार विधानसभा में बुधवार को सभी उस वक्त हैरान रह गए जब आरजेडी (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) बीजेपी (BJP) के विधायक संजय सरावगी (Sanjay Sarawagi) को सबके सामने मानने लगे. आरजेडी विधायक कार से उतरे और चलते-चलते सीधे उस जगह पहुंचे जहां सरावगी अपने अन्य साथियों के साथ खड़े थे. वहां जाकर वे उन्हें पुचकारने लगें. कल सरेआम गाली-गलौज करके सुर्खियां बटोरने के बाद भाई वीरेंद्र आज बीजेपी विधायक को पुचकारते दिखे. उन्होंने आगे बढ़कर उनके गाल छुए और फिर कहा कि छोड़िए कल की बात, आइए हाथ मिला लीजिए.


बातों पर पिघलते नहीं दिखे सरावगी


हालांकि, सरावगी उनकी बातों पर पिघलते नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से लोकतंत्र के मंदिर में खुलेआम अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया. ऐसी हरकत की, जिससे शर्म को भी शर्म आ जाए. उसके बाद इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. क्या वे भाई वीरेंद्र नाराज हैं, के सवाल पर उन्होंने कि इस मामले में उन्होंने लिखित शिकायत विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) से की है. अब वो जो कार्रवाई करें.


Bihar News: क्या बच कर निकल जाएंगे विधानसभा परिसर में शराब लेकर आने वाले लोग? DGP एसके सिंघल का बड़ा बयान, पढ़ें


इधर, संजय सरावजी के इन सब बातों के बीच भाई वीरेंद्र उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे. वहीं, आखिरकार वहां मौजूद पत्रकारों के कहने पर दोनों एक-दूसरे के गले लगे और फिर सदन की ओर बढ़ गए. मालूम हो कि कल भाई वीरेंद्र ने विधानसभा परिसर में खुलेआम संजय सरावगी को गंदी-गंदी गालियां दी थी. इस घटना के बाद बवाल मच गया था. पूरे दिन इस पर विवाद जारी रहा. 



यह भी पढ़ें -


Bihar News: छोटे मंदिरों का भी होगा रजिस्ट्रेशन, भरना पड़ेगा टैक्स, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड ने DM से मांगी लिस्ट


Liquor Ban in Bihar: CM नीतीश ने अपने हाथों में ली कमान, खुद पूरे बिहार में घूमकर महिलाओं को शराबबंदी के प्रति करेंगे जागरूक